बिहार चुनाव 2020 में सबसे बड़ा सियासी खेल भोजपुरा में शुरू हुआ है. बड़हरा से आरजेडी विधायक के वायरल ऑडियो के बाद अब आरजेडी प्रत्याशी के वायरल वीडियो ने बवाल मचा दिया है. इस वीडियो में कथित तौर पर आरजेडी प्रत्याशी नक्सलियों से थाना उड़वाने और गोली चलवाने की धमकी पुलिस को देते नजर आ रहे हैं. चुनाव से ठीक पहले वायरल हुए इस वीडियो ने आरजेडी प्रत्याशी की भी नींद उड़ा दी है. इस मामले में आरजेडी प्रत्याशी का कहना है कि वीडियो को एडिट किया गया है, ये वीडियो चार साल पुराना है.
चार साल पुराना है यह वीडियो
भोजपुरा की जगदीशपुर विधानसभा से विधायक व आरजेडी के उम्मीदवार रामकिशुन लोहिया का सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि इस वीडियो में विधायक कथित तौर पर नक्सलियों का समर्थन करते हुए कोई बयान दे रहे हैं. इस मामले में जब आजतक की टीम ने विधायक और स्थानीय लोगों से बात की, तो माझरा कुछ और ही निकलकर सामने आया. बताया गया है कि ये वीडियो चार साल पुराना है. अब चुनावी सीजन में राजनीतिक फायदा उठाने के लिए इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है.
रामकिशुन लोहिया बोले- इस वीडियो से कोई लेना-देना नहीं
इस मामले में विधायक रामकिशुन लोहिया का कहना है कि इस वीडियो से उनका कोई लेना देना नहीं है. यह विरोधियों द्वारा उन्हें फंसाने की एक साजिश है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उनकी छवि एक साफ और स्वच्छ नेता के रूप में रही है. उन पर कोई आपराधिक मामला तक नहीं है.
विरोधी करना चाहते हैं छवि खराब
विरोधी उनकी छवि को धूमिल करना चाहते हैं. बता दें कि जगदीशपुर के चुनाव मैदान में रामकिशुन लोहिया का मुकाबला पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा और जेडीयू की कुसुम लता आर्य के साथ है.
ये भी पढ़े
aajtak.in