Bagha: RJD पर बरसे धर्मेंद्र प्रधान, कहा- दोनों भाइयों को बिहार की जनता ने दी थी नौकरी

चुनावी सभा को संबोधित करने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बिहार के बगहा पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम मोदी के कार्यों का बखान किया, वहीं आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पशु चारे को लूटने वाले आज जेल में हैं. उनके बेटे कहते हैं कि 10 लाख नौकरी देंगे. उन दोनों भाइयों को बिहार की जनता ने नौकरी दी थी.

Advertisement
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान.

aajtak.in

  • बगहा,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST
  • धर्मेंद्र प्रधान ने बिहार के बगहा में की रैली
  • 'PM मोदी ने छठ पूजा के लिए अनाज के भंडार खोले'

चुनावी सभा को संबोधित करने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बिहार के बगहा पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम मोदी के कार्यों का बखान किया, वहीं आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पशु चारे को लूटने वाले आज जेल में हैं. उनके बेटे कहते हैं कि 10 लाख नौकरी देंगे. उन दोनों भाइयों को बिहार की जनता ने नौकरी दी थी. 

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इन लोगों पर केस दर्ज होगा. दिल्ली के बिजनेसमैन से पैसे हड़पने का काम किया. पटना के चिड़ियाघर की मिट्‌टी चोरी की. जाली पेपर देकर पेट्रोल पंप पर कब्जा करने का काम किया. इन पर भी केस दर्ज होगा. पिछले छह साल से पीएम मोदी को सेवा का मौका दिया है. एनडीए का गठबंधन राजनीतिक नहीं सामाजिक गठबंधन है. पीएम मोदी ने छठ पूजा के लिए अनाज का भंडार खोल दिया है. जनधन खाते में पैसा भेजा गया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जो 20 हजार लोगों को रेलवे का आवासीय पट्टा नहीं मिला है उसके लिए मैं भीष्म साहनी एमएलसी और रामसिंह को आमंत्रित करता हूं. उनके साथ पीयूष गोयल के पास जाकर जमीन का पट्टा दिलाने का वचन देता हूं. आरओबी के लिए नितिन गडकरी से मिलकर जल्द से जल्द पूरा करने का भी वचन देता हूं.

(इनपुट-गिरीन्द्र कुमार पाण्डेय)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement