जमुई से बीजेपी की श्रेयसी सिंह जीतीं. श्रेयसी सिंंह देश की दिग्गज निशानेबाज रही हैं.
नालंदा से नीतीश कुमार के मंत्री श्रवण कुमार जीते. जनतांत्रिक विकास पार्टी के कौशलेंद्र कुमार दूसरे स्थान पर, कांग्रेस के गुंजन पटेल तीसरे स्थान पर
इमामगंज विधानसभा सीट से हम पार्टी के प्रत्याशी जीतन राम मांझी को मिली जीत
पटना साहिब सीट से बीजेपी के नंद किशोर यादव को बड़ी बढ़त मिल गई है. कांग्रेस के प्रवीण सिंह पीछे
राघोपुर सीट से राजद के तेजस्वी यादव को 25874 वोट, बीजेपी के सतीश कुमार 17 हजार वोटों के साथ दूसरे स्थान पर
बांकीपुर से बीजेपी के नितिन नवीन आगे चल रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव को 3 हजार से भी कम वोट मिले..
पटना साहिब सीट से बीजेपी के नंद किशोर यादव आगे. फतुहा से आरजेडी के रामानंद यादव आगे
इमामगंज विधानसभा सीट से हम पार्टी के प्रत्याशी जीतन राम मांझी 5257 मतों से आगे
मोकामा विधानसभा सीट से आरजेडी के अनंत सिंह आगे चल रहे हैं.
बांकीपुर विधानसभा से पुष्पम प्रिया को अब तक सिर्फ 257 वोट मिले हैं. इस सीट से नितिन नबीन सबसे आगे चल रहे हैं.
बिहार के गया जिले की वीआईपी सीट इमामगंज पर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा-सेक्युलर (हम) के जीतन राम मांझी पीछे चल रहे हैं.इस सीट पूर्व स्पीकर राजद के उदय नारायण चौधरी मैदान में हैं.
पटना साहिब विधानसभा में कांग्रेस के उम्मीदवार प्रवीण सिंह आगे चल रहे है. वहीं, मंत्री नंद किशोर यादव पीछे चल रहे हैं.
जमुई के झाझा विधानसभा क्षेत्र से तीसरे राउंड की गिनती पूरी. जदयू के दामोदर रावत को 8604 राजद के राजेंद्र यादव को 3781 विनोद यादव को 3180 वोट मिले हैं. जमुई लोकसभा सीट के अन्तर्गत आने वाली इस विधानसभा सीट को जेडीयू का गढ़ माना जाता है और उसके टिकट पर दामोदर रावत चार बार विधायक बन चुके हैं.
बिहार के गया जिले की वीआईपी सीट इमामगंज पर मतगणना जारी है. इस सीट पर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा-सेक्युलर (हम) के जीतन राम मांझी ने बढ़त बनाई है. इस सीट पूर्व स्पीकर राजद के उदय नारायण चौधरी मैदान में हैं.
बिहार की वीवीआईपी सीट बांकीपुर विधानसभा के लिए वोटों की गिनती चल रही है. इस सीट से बीजेपी के नितिन नवीन आगे चल रहे हैं. यहां से भारतीय जनता पार्टी के नितिन नवीन विधायक भी हैं. कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे लव सिन्हा मशहूर अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे हैं. वहीं, प्लूरल्स पार्टी से पुष्पम प्रिया चौधरी मैदान में हैं.
बिहार की वीवीआईपी सीटों में से एक जमुई विधानसभा सीट पर बीजेपी की श्रेयसी सिंह आगे चल रही हैं. इस सीट पर आरजेडी के विजय प्रकाश यादव का कब्जा है. लेकिन बीजेपी की ओर से श्रेयसी सिंह उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं.
बाहुबली नेताओं की सूची में शुमार राजद उम्मीदवार अनंत सिंह मोकामा विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. 2015 मे बतौर निर्दलीय उम्मीदवार उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी नीरज कुमार को शिकस्त दी थी. अनंत सिंह पिछली चार बार से लगातार मोकामा विधानसभा सीट से विधायक हैं. 2005 फरवरी, 2005 अक्टूबर, 2010 में वे जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीते. इसके बाद 2015 में जेडीयू से दूरियां बढ़ीं, तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव में उतरने का फैसला लिया और चुनाव में जीत हासिल की.
पटना में मतगणना के लिए अनुग्रह नारायण कॉलेज में स्थापित किया गया स्ट्रांग रूम खोला गया.
इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक पाटलिपुत्र-मगध क्षेत्र में महागठबंधन हावी है. सर्वे के मुताबिक महागठबंधन यहां 61 सीटों में से 33 सीटों पर बाजी मार सकती है. वहीं, एनडीए के खाते में 26 सीटें जाने की संभावना है. एलजेपी के खाते में 1 और अन्य के खाते में भी एक सीट जा सकती है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती से पहले पटना के एक मतगणना केंद्र की तस्वीर...