मुजफ्फरपुर जिला: 'नए दोस्त' BJP के साथ क्या JDU दोहराएगी इतिहास

साहित्यकार देवकी नंदन खत्री, रामबृक्ष बेनीपुरी, जानकी वल्लभ शास्त्री और क्रांतिकारी खुदीराम बोस की यह स्थली रही है. जार्ज फर्नान्डिस और कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद जैसे नेताओं ने मुजफ्फरपुर से लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया है.

Advertisement
bihar assembly electiono 2020 bihar assembly electiono 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:52 AM IST
  • बिहार की 243 विधानसभा सीटों में 11 मुजफ्फरपुर से हैं
  • जॉर्ज फर्नांडिस 5 बार मुजफ्फरपुर से सांसद रहे हैं
  • 2017 में स्मार्ट सिटी के लिए चुना गया था जिला

बिहार चुनाव का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों में से 11 सीटें मुजफ्फरपुर जिले से ही आती हैं. लीची के लिए विश्वविख्यात मुजफ्फरपुर में 2015 के चुनाव में आरजेडी और जेडीयू के महागठबंधन ने कमाल करते हुए 6 सीटों पर बाजी मारी थी. 3 पर बीजेपी और 2 निर्दलीयों के खाते में गई थी.  

Advertisement

सामाजिक तानाबाना
मुजफ्फरपुर उत्तरी बिहार के तिरहुत प्रमंडल का मुख्यालय है. यह जिला 3122.56 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. जिले की आबादी 48 लाख एक हजार 62 है. मुजफ्फरपुर जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 31 लाख 91 हजार 640 है. इसमें पुरुष मतदाता 17 लाख तीन हजार 789 और 14 लाख 87 हजार 780 महिला वोटर हैं. 


साहित्यकारों और क्रांतिकारियों की धरती
साहित्यकार देवकी नंदन खत्री, रामबृक्ष बेनीपुरी, जानकी वल्लभ शास्त्री और क्रांतिकारी खुदीराम बोस की यह स्थली रही है. जार्ज फर्नान्डिस और कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद जैसे नेताओं ने मुजफ्फरपुर से लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया है. जॉर्ज फर्नान्डिस श्रमिक संगठन के नेता तथा पत्रकार थे. वे मुजफ्फरपुर से 5 बार सांसद रहे. उन्होंने समता पार्टी की स्थापना की. 


स्मार्ट सिटी में हुआ था चयन
2017 में मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के लिए चयनित हुआ था. यह जिला ऐतिहासिक रूप से भी काफी समृद्ध है. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म वैशाली के निकट बसोकुंड में लिच्छवी कुल में हुआ था. यह स्थान जैन धर्म के अनुयायियों के लिए अत्यंत पवित्र है.

Advertisement

2015 का जनादेश
जिले की मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा ने रिकॉर्ड 95594 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी. दूसरे नंबर पर महागठबंधन प्रत्याशी बिजेंद्र 65855 वोट ही हासिल कर सके थे. कांटी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार चौधरी ने 58111 वोट के साथ जीत दर्ज की थी. बारूराज सीट पर आरजेडी के नंदकुमार राय ने 68011 वोट के साथ विजय पाई थी. दूसरे नंबर पर बीजेपी के अरुण कुमार 63103 वोट ही पा सके थे. पारू विधानसभा सीट पर बीजेपी के अरुण कुमार सिंह 80445 वोट के साथ पहले नंबर पर और 66906 वोट के साथ आरजेडी प्रत्याशी रहे. साहेबगंज विधानसभा सीट पर आरजेडी प्रत्याशी रामविचार राय 70583 वोट और बीजेपी के राजू कुमार 59923 वोट हासिल किए थे. बोचहा सीट की बात करें तो यहां से निर्दलीय प्रत्याशी बेबी कुमारी ने 67720 वोट पाकर जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर जेडीयू के रमई राय को 43590 वोट मिले थे. 
गायघाट विधानसभा सीट से आरजेडी के महेश्वर प्रसाद यादव ने 67313 वोट के साथ जीते थे. दूसरे नंबर पर बीजेपी की वीना देवी को 63812 वोट मिले थे. औराई सीट से आरजेडी के सुरेंद्र कुमार 66958 वोट और दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के राम सूरत को 56133 वोट मिले थे. 
मीनापुर सीट से आरजेडी के राजीव कुमार उर्फ मुन्ना 80790 वोट के साथ जीत हासिल की थी. दूसरे नंबर पर बीजेपी के अजय कुमार 56850 वोट ही पा सके थे. सकरा सीट की बात करें तो यहां से आरजेडी के लाल बाबू राम को 75010 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर बीजेपी के अर्जुन राम को 61998 वोट मिले थे. कुढ़नी सीट से बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को 73227 वोट के साथ विजय हासिल हुई थी. आरजेडी के मनोज कुमार 61657 वोट ही पा सके थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement