बिहार में आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, होंगी कई बड़ी रैलियां

बिहार में इस बार 3 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में मतदान 28 अक्टूबर को होना है और इसलिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. सभी दल मतदाताओं को लुभाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • पटना,
  • 26 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST
  • पहले चरण के तहत 28 अक्टूबर को मतदान
  • बीजेपी अध्यक्ष नड्डा दो रैलियों को संबोधित करेंगे
  • सांसद रवि किशन की 4 तो तेजस्वी की कई सभाएं

कोरोना संकट के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है और आज सोमवार को पहले चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. प्रचार का अंतिम दिन होने के वजह से राज्य में आज कई बड़ी चुनावी रैलियां होनी हैं. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेताओं आज चुनावी रैली करने जा रहे हैं.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को दो जगहों पर चुनावी रैलियां करेंगे. दोपहर 12 बजे औरंगाबाद में नड्डा चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे तो शाम 3.55 बजे पूर्णिया में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. नड्डा के अलावा बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और अभिनेता-सांसद रवि किशन आज चार चुनावी रैली करने वाले हैं.

बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और अभिनेता-सांसद रवि किशन आज राजौली, नवीनगर, दिनारा और बक्सर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और संजय जायसवाल की तीन रैलियां होनी हैं. बीजेपी के ये दोनों नेता वरसालीगंज, बोधगया और शाहपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

देखें: आजतक LIVE TV 

नीतीश की आज 3 रैलियां

बिहार में इस बार 3 चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है और इसलिए पहले चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन है. सभी दल मतदाताओं को लुभाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
नीतीश कुमार की आज 3 रैलियां (पीटीआई)

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा जनता दल यूनाइटेड के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. आज वह मुजफ्फरपुर, महुआ और मनहर (वैशाली) में चुनावी जनसभा करेंगे. हालांकि नीतीश जिन 3 जगहों पर रैली करने जा रहे हैं वहां दूसरे चरण में मतदान होना है.

तेजस्वी यादव की आज 10 से ज्यादा चुनावी रैली

राष्ट्रीय जनता दल भी मतदाताओं को लुभाने की हरसंभव कोशिश में लगा हुआ है. पार्टी के नेता तेजस्वी यादव आज सुबह 10 बजे भागलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. तेजस्वी यादव भागलपुर, खगडिया, वैशाली, बेगुसराय में जनसभा करेंगे. अकेले भागलपुर में तेजस्वी की 5 चुनावी जनसभा है. खगडिया में 4 के अलावा 4 अन्य जगहों पर चुनावी रैली करेंगे.

यही नहीं बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement