जमानत नहीं मिलने से लालू यादव निराश, समर्थकों से मुलाकात करने से किया इनकार

लालू यादव के मुख्य चिकित्सक उमेश प्रसाद ने उनके स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि उनकी किडनी का क्रिएटनीन लेवल बढ़ गया है, जो अभी स्टेज-4 पर है.

Advertisement
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो) लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST
  • रिम्स में भर्ती हैं लालू प्रसाद यादव
  • जमानत पर सुनवाई की तारीख आगे बढ़ी
  • लालू यादव की किडनी का क्रिएटनीन लेवल बढ़ा

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान हो चुका है. अब 10 नवंबर को मतगणना होगी. इस बीच झारखंड हाईकोर्ट से जमानत याचिका पर सुनवाई की तारीख आगे बढ़ने के कारण बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव काफी निराश हैं. वहीं जेल मैनुअल के अनुसार शनिवार को तीन लोगों से मिलने की अनुमति के बावजूद उन्होंने किसी से भी मिलने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव रांची के रिम्स के केली बंगले में अपनी सजा काट रहे हैं. केली बंगला जेल मैन्युअल के उल्लंघन करने को लेकर सुर्खियों में रहता चला आया है. वहीं शनिवार को केली बंगले में सन्नाटा पसरा रहा. यहां तक कि जेल आईजी से परमिशन लेकर आए लोगों से भी लालू यादव ने मुलाकात करने से इनकार कर दिया, जिससे लालू के समर्थक और मिलने वाले काफी निराश लौटते नजर आए.

देखें: आजतक LIVE TV

स्वास्थ्य पर चिंता

वहीं लालू यादव के मुख्य चिकित्सक उमेश प्रसाद ने उनके स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि उनकी किडनी का क्रिएटनीन लेवल बढ़ गया है, जो अभी स्टेज-4 पर है. जैसे ही यह लेवल-5 पर जाएगा, लालू यादव को किडनी के लिए डायलिसिस पर जाना पड़ सकता है. फिलहाल लालू यादव की किडनी 25 फीसदी ही काम कर रही है.

Advertisement

बिहार में किसकी सरकार?

बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद अब 10 नवंबर को मतगणना होगी. हालांकि नतीजों से पहले बिहार चुनाव का एग्जिट पोल सामने आ चुका है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के अनुमान में नीतीश कुमार की सीएम कुर्सी जाती हुई दिखाई दे रही है. वहीं एग्जिट पोल में बिहार में महागठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement