बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में चुनाव प्रचार के लिए निकले बिहार के श्रम संसाधन मंत्री को ग्रामीणों ने घेर लिया. मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए गए. इतना ही नहीं लोगों ने मंत्री पर गोबर फेंकना शुरू कर दिया. भारी विरोध को देखते हुए मंत्री गांव से उल्टे पांव पीछे दौड़ पड़े. मंत्री पर गोबर फेंके जाने का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मंत्री के खिलाफ नारेबाजी
लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी व बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. विगत दिवस विजय कुमार सिन्हा हलसी प्रखंड के तरहारी गांव में वोट मांगने पहुंचे थे. गांव में घुसते ही श्रम संसाधन मंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई.
आक्रोशित युवाओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मंत्री को गांव से वापस जाने के लिए कहा. इस आक्रोश को शांत कराने के लिए विजय कुमार सिन्हा ने प्रयास किया, लेकिन अचानक ही उन पर गोबर फेंका जाने लगा. इसके बाद विजय कुमार सिन्हा गांव में नहीं रुके. वे उल्टे पांव वहां से वापस दौड़ लिए.
वीडियो हुआ वायरल
वहीं तरहारी गांव में हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गांव के युवकों का कहना है कि मंत्री ने कोई काम नहीं कराया, फिर आज किस मुंह से यहां वोट मांगने आए हैं. वहीं इस मामले में नीतीश सरकार के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि ये विरोधियों की साजिश है.
उन्होंने कहा कि इस तरह के असामाजिक तत्व के कुछ लोग हैं, जो यह प्लानिंग के तहत कराते हैं. जनता हमारे साथ है. उन्होंने कहा कि जनता एनडीए सरकार के विकास को देख रही है. इसी को लेकर विरोधी घबराए हुए हैं.
गांव में बनवाईं सड़कें- मंत्री
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज जिस गांव में विरोध किया जा रहा है, उस गांव में आधा दर्जन सड़कों का निर्माण कराया है. तरारी गांव के 95 फीसद लोग हमारे साथ हैं. पांच फीसद लोग इस तरह के काम करते हैं. वहीं गोबर फेंके जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कुछ लोगों ने पीछे से फेंका होगा गोबर, हमने नहीं देखा.
(इनपुट- विनोद कुमार गुप्ता.)
ये भी पढ़ें
aajtak.in