कल्याणपुर विधानसभा सीटः 62.26 फीसदी मतदान, BJP और RJD में टक्कर

बिहार की कल्याणपुर विधानसभा सीट पर 62.26 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले. पुरुष मतदाताओं ने 57.71 फीसदी तो महिला मतदाताओं ने 67.34 फीसदी वोट डाले.

Advertisement
कल्याणपुर सीट से पिछली बार बीजेपी को मिली थी जीत (सांकेतिक-पीटीआई) कल्याणपुर सीट से पिछली बार बीजेपी को मिली थी जीत (सांकेतिक-पीटीआई)

सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:36 AM IST
  • 2015 के चुनाव में बीजेपी को मिली थी जीत
  • बीजेपी के सचिंद्र सिंह ने रजिया खातून को हराया
  • 2015 के चुनाव में मैदान में थे 10 उम्मीदवार

बिहार की कल्याणपुर विधानसभा सीट पर 62.26 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले. पुरुष मतदाताओं ने 57.71 फीसदी तो महिला मतदाताओं ने 67.34 फीसदी वोट डाले. कल्याणपुर विधानसभा सीट पर कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के सचिंद्र प्रसाद सिंह और राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार यादव के बीच है. सचिंद्र प्रसाद सिंह 2015 के चुनाव में विजयी रहे थे.

Advertisement

कल्याणपुर विधानसभा सीट पर इस बार कुल 15 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें सभी 15 आवेदन सही पाए गए. इस तरह से इस सीट पर 9 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. कल्याणपुर सीट पर दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान कराया गया. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होने के बाद अब दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. जबकि तीसरे चरण (7 नवंबर) में 78 सीटों पर मतदान हुआ. वोटों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी.

कल्याणपुर विधानसभा सीट की बिहार विधानसभा में सीट क्रम संख्या 16 है. यह विधानसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण जिले में पड़ता है और यह पूर्वी चंपारण (लोकसभा) निर्वाचन क्षेत्र का ही एक हिस्सा भी है. 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद कल्याणपुर विधानसभा सीट में कोटवा सामुदायिक विकास केंद्र सीतलपुर, कल्याणपुर, सिसवा खरार आदि समेत कई क्षेत्रों को शामिल किया गया.

Advertisement

बीजेपी के सचिंद्र सिंह जीते
2015 में हुए विधानसभा चुनाव में कल्याणपुर विधानसभा सीट की बात की जाए तो इस सीट पर कुल 2,26,628 मतदाता थे जिसमें 1,21,246 पुरुष और 1,05,377 महिला मतदाता शामिल थे. 2,26,628 में से 1,35,523 मतदाताओं ने वोट डाले जिसमें 1,31,263 वोट वैध माने गए. इस सीट पर 59.8% मतदान हुआ था. जबकि नोटा के पक्ष में 4,260 लोगों ने वोट किया था.

कल्याणपुर विधानसभा सीट पर 2015 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सचिंद्र प्रसाद सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्होंने जनता दल यूनाइटेड की रजिया खातून को 11,488 मतों के अंतर से हराया था. सचिंद्र प्रसाद सिंह को 36.9% वोट मिले जबकि रजिया खातून को 28.5% वोट हासिल हुए. इस सीट पर 10 उम्मीदवार मैदान में थे.

विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह की शिक्षा के बारे में बात करें तो वह पोस्ट ग्रेजुएट हैं और 2015 में दाखिल हलफनामे के अनुसार उन पर 1 आपराधिक केस दर्ज है. उनके पास 1,08,73,329 रुपये की संपत्ति है, जबकि उन पर 1,39,755 रुपये की लायबिलटीज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement