कदवा विधानसभा सीटः अब तक हुए चुनाव में कभी नहीं जीत पाई है JDU और RJD

अल्पसंख्यक आबादी बाहुल्य इस विधानसभा क्षेत्र में 2015 में कांग्रेस के शकील अहमद खान ने बीजेपी के चंद्र भूषण ठाकुर को 5,799 वोटों से हराया था. उनसे पहले 2010 में यहां से बीजेपी के भोला राय जीते थे.

Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव (फाइल फोटो) बिहार विधानसभा चुनाव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • 2015 में कांग्रेस 30 साल बाद जीती थी
  • कांग्रेस और निर्दलीयों का दबदबा रहा है
  • 4 बार निर्दलीयों ने मारी है यहां से बाजी

कटिहार जिले के 7 विधानसभाओं में एक कदवा सीट है. इस सीट पर कांग्रेस और निर्दलीयों का दबदबा रहा है. इस सीट पर अब तक 13 चुनाव हुए हैं. इनमें 5 बार कांग्रेस, 4 बार निर्दलीय, दो-दो बार बीजेपी और NCP ने जीत दर्ज की है. इस बार के चुनाव में यहां तीसरे चरण (7 नवंबर) के तहत 59.85% वोटिंग हुई है. 

इस सीट से 41 नामांकन दाखिल हुए थे. इसमें 39 स्वीकार किया गया, जबकि 2 रिजेक्ट हुए. इनके बीच मुख्य मुकाबाल माना जा रहा है.

Advertisement

1-सूरज प्रकाश राय- JDU
2-शकील अहमद खान- कांग्रेस
3-चंद्र भूषण ठाकुर- LJP

अल्पसंख्यक आबादी बाहुल्य इस विधानसभा क्षेत्र में 2015 में कांग्रेस के शकील अहमद खान ने बीजेपी के चंद्र भूषण ठाकुर को 5,799 वोटों से हराया था. उनसे पहले 2010 में यहां से बीजेपी के भोला राय जीते थे. फरवरी 2005 और अक्टूबर 2005 के चुनाव में यहां से NCP के अब्दुल जलील ने बाजी मारी थी. वहीं, 2000 के चुनाव में यहां से निर्दलीय हिमराज सिंह जीते थे. 

विधायक- शकील अहमद खान
पार्टी- कांग्रेस  
वोटरों की संख्या- 2,44,333
पुरुष वोटर - 1.38 लाख (53.00%)
महिला वोटर- 1.22 लाख (46.96%)
वोटर टर्न-आउट- 64.8 %

मुख्य नकदी फसल केला, जूट, मक्का हैं

जिले में जीविका का प्रमुख स्रोत कृषि और कुछ उद्योग हैं. यहां उद्योग मुख्य रूप से कृषि आधारित है. कटिहार जिले के किसानों की मुख्य नकदी फसल केला, जूट, मक्का हैं. समूह में शामिल होने के लिए कृषि आधारित उद्योग में से एक मखाना है. मुख्य फसलें धान, जूट, केले, गेहूं, मक्का और दलहन हैं.

Advertisement

एग्जिट पोल में किसे कितनी सीट?
•    महागठबंधन को 139 से 161 सीटें
•    एनडीए को 69 से 91 सीटें 
•    लोजपा को 3 से 5 सीटें 
•    GDSF को 3 से 5 सीटें
•    अन्य को 3 से 5 सीटें 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement