Hayaghat Election Results 2020: बीजेपी के राम चंद्र प्रसाद जीते, RJD प्रत्याशी की हार

Hayaghat Election Results, Hayaghat Vidhan Sabha seat Counting 2020 दरभंगा जिले की हायाघाट सीट के लिए अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान हुआ था. हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में 58.98 फीसदी वोटिंग हुई थी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • दरभंगा,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:36 AM IST
  • अंतिम चरण में हुआ था मतदान
  • करीब 59 फीसदी हुई थी वोटिंग
  • आरजेडी को हराकर बीजेपी की जीत

हायाघाट विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) की ओर से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) प्रत्याशी राम चंद्र प्रसाद की जीत हुई है. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) प्रत्याशी भोला यादव को चुनावी समर में मात दी. दोनों प्रत्याशियों के बीच जीत का अंतर 10,252 रहा. इस विधानसभा सीट पर राम चंद्र प्रसाद को कुल 67,030 मत पड़े, वहीं भोला यादव को कुल 56,778 लोगों ने वोट किया. बीजेपी को कुल 46.86 फीसदी लोगों ने वोट किया वहीं आरजेडी को 39.69 फीसदी लोगों का साथ मिला.

Advertisement

तीसरे नंबर की पार्टी जन अधिकार पार्टी रही, जिसके प्रत्याशी अब्दुस सलाम खान को 4,898 वोट मिले. नोटा को इस सीट से 3,534 वोट मिले. इस चुनाव में कुल 10 उम्मीदवार आमने-सामने थे.

 

हायाघाट का चुनावी नतीजा

58.98 फीसदी लोगों ने डाला था वोट

हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के वोटरों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया था. यहां 58.98 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस सीट से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अमरनाथ गामी विधायक थे, लेकिन इस बार यह सीट जेडीयू की गठबंधन सहयोगी बीजेपी के खाते में चली गई. बीजेपी ने हायाघाट से रामचंद्र प्रसाद को उम्मीदवार बनाया, जिसमें बीजेपी को शानदार जीत मिली. इस सीट पर अंतिम चरण के मतदान के तहत 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी.

यहां पाएं बिहार चुनाव की हर अपडेट

रामचंद्र प्रसाद का मुकाबला आरजेडी के भोला यादव से रहा. जन अधिकार पार्टी ने अब्दुसलाम खान को टिकट दिया था वे तीसरे नंबर पर रहे. गौरतलब है कि जेडीयू के अमरनाथ गामी साल 2005 से ही विधानसभा में इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. वे 2010 और 2015 में विधायक निर्वाचित हुए थे.

Advertisement

अमरनाथ गामी 2005 में बीजेपी के टिकट पर विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. हालांकि, 2010 और 2015 का चुनाव उन्होंने जेडीयू के टिकट पर जीता. यह सीट राष्ट्रीय जनता दल के कब्जे में भी रही है. साल 1990 के विधानसभा चुनाव में हायाघाट विधानसभा सीट से जनता दल के कफील अहमद विजयी रहे थे.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement