Bihar Election 2020: महागठबंधन के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद ने दाखिल किया नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सुदामा प्रसाद गाजेबाजे और कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ नामांकन करने पहुंचे. सुदामा ने एक बार फिर 196 तरारी विधानसभा से नामांकन दाखिल किया है.

Advertisement
सुदामा प्रसाद (फाइल फोटो) सुदामा प्रसाद (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • भोजपुरा,
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST
  • बरहरा विधानसभा में आज पहला नामांकन दाखिल
  • गाजेबाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे महागठबंधन प्रत्याशी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का बिगुल बज चुका है. तीन चरणों में चुनाव होना है. प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नामांकन प्रक्रिया के आज पांचवे दिन भोजपुरा में महागठबंधन के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद का शोर सुनाई दिया. इसके बाद दो जनमत पार्टी के नेता ने बरहरा विधानसभा से और आरा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया.

Advertisement

दलबल के साथ पहुंचे सुदामा 

भोजपुर की सात विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो गई है. नामांकन प्रक्रिया के आज पांचवें दिन पीरों अनुमंडल कार्यालय में महागठबंधन प्रत्याशी सुदामा प्रसाद का शोर सुनाई दिया. सुदामा प्रसाद गाजेबाजे और कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ नामांकन करने पहुंचे. सुदामा ने एक बार फिर 196 तरारी विधानसभा से नामांकन दाखिल किया है.

नामांकन प्रक्रिया के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह नजर आया. लाल झंडों के बीच महागठबंधन जिंदाबाद, भाकपा माले जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे. इस दौरान सुदामा प्रसाद ने कहा कि नी​तीश सरकार जनविरोधी है. इस सरकार को उखाड़ फेंकना है.

बरहरा और आरा से भी भरा गया नामांकन 

193 बरहरा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सुकुलपुरा निवासी निमेष शुक्ला ने आरा के कृषि भवन में एडीएम कुमार मंगलम के सामने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जनमत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते निमेष शुक्ला ने बरहरा से नामांकन करते हुए चुनावी ताल ठोंक दी है. इनके नामांकन के बाद से आज बरहरा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने वालों का खाता खुल गया. वहीं 194 आरा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर शिवदास सिंह ने सदर प्रखंड कार्यालय पहुंच अपना नामांकन दाखिल किया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement