Muzaffarpur: गिरिराज सिंह बोले- भारत माता की जय की आवाज चीन तक जाए

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के नाम पर वोट की अपील की. वहीं विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फोटो आजतक) केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फोटो आजतक)

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST
  • RJD पर जमकर बरसे गिरिराज सिंह
  • पीएम मोदी के नाम पर वोट की अपील की

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के नाम पर वोट की अपील की. वहीं विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने जहां नीतीश कुमार के द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की वहीं आरजेडी पर जमकर बरसे.

गिरिराज सिंह ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए दर्शकों से अपील की. उन्होंने कहा कि इतनी जोर से नारा लगाएं कि पहले तो पाकिस्तान तक आवाज पहुंचती थी अब वो पाकिस्तान को पार कर चीन तक आवाज पहुंचानी है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

गिरिराज सिंह ने आरजेडी के पोस्टर से लालू यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर गायब होने पर भी चर्चा की. साथ ही उन्होंने राम मंदिर, धारा 370 हटाने की चर्चा करते हुए पीएम मोदी के नाम पर वोट देने की अपील की.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement