मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के नाम पर वोट की अपील की. वहीं विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने जहां नीतीश कुमार के द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की वहीं आरजेडी पर जमकर बरसे.
गिरिराज सिंह ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए दर्शकों से अपील की. उन्होंने कहा कि इतनी जोर से नारा लगाएं कि पहले तो पाकिस्तान तक आवाज पहुंचती थी अब वो पाकिस्तान को पार कर चीन तक आवाज पहुंचानी है.
गिरिराज सिंह ने आरजेडी के पोस्टर से लालू यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर गायब होने पर भी चर्चा की. साथ ही उन्होंने राम मंदिर, धारा 370 हटाने की चर्चा करते हुए पीएम मोदी के नाम पर वोट देने की अपील की.
ये भी पढ़ें
मणिभूषण शर्मा