Forbesganj Election Results 2020: बीजेपी के विद्या सागर केशरी जीते

जेडीयू और बीजेपी के साथ आने के बाद फारबिसगंज विधानसभा सीट पर क्या समीकरण बनेगा, ये स्थिति साफ हो गई है. विद्या सागर केशरी (भाजपा) ने जाकिर हुसैन (कांग्रेस) को पटखनी दे दी है. 

Advertisement
Forbesganj Election Results 2020 Forbesganj Election Results 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:39 AM IST
  • बिहार में तीन चरणों में हुआ था मतदान
  • तीसरे चरण के तहत यहां हुई थी वोटिंग
  • एनडीए-महागठबंधन में था मुकाबला

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के परिणाम आ चुके हैं. जेडीयू और बीजेपी के साथ आने के बाद फारबिसगंज विधानसभा सीट पर क्या समीकरण बनेगा, ये स्थिति साफ हो गई है. विद्या सागर केशरी (भाजपा) ने जाकिर हुसैन (कांग्रेस) को पटखनी दे दी है. विद्या सागर केशरी ने 19702 वोटों से जीत दर्ज की है. इस बार यहां 54% वोटिंग हुई थी.  

2015 के चुनाव में बीजेपी के विद्या सागर केसरी ने आरेजडी के कीर्तियानंद बिस्वास को मात दी थी. इस चुनाव में विद्या सागर केसरी को 85929 (46.21%) जबकि आरेजडी कीर्तियानंद को 60691 (32.64 %) वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर JAPL के जाकिर हुसैन (वोट- 18894, 10.16 %) और चौथे पर बीएसपी के लक्ष्मी नारायण (वोट- 4262, 2.29 %) थे.

Advertisement

विधानसभा की आबादी

2015 विधानसभा चुनाव के मुताबिक, यहां वोटरों की संख्या 186032 थी. इसमें 53.15 फीसदी पुरुष और 46.84 फीसदी महिलाएं शामिल थीं. बीते चुनाव में यहां करीब 62 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि पोलिंग स्टेशन 287 बनाए गए थे. वैसे 2011 की जनगणना के अनुसार, अररिया जिले की लगभग आबादी 28,11,569 है. 

सीट का इतिहास 

इस सीट पर 15 बार विधानसभा के मुख्य चुनाव और 2 बार उपचुनाव हुए हैं. इसमें 9 बार कांग्रेस और 6 बार बीजेपी जीती है. वहीं, पीएसपी और बीएसपी ने भी एक-एक बार जीत का स्वाद चखा है. पिछले चुनाव में आरजेडी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला था, जिसमें बीजेपी ने बाजी मारी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement