Digha Assembly seat Election Results 2020 Live Updates: यहां जानें दीघा सीट का पूरा अपडेट
aajtak.in | नई दिल्ली | 10 नवंबर 2020, 12:33 AM IST
2008 के बाद बिहार में परिसीमन हुआ, उसके बाद ही दीघा विधानसभा क्षेत्र वजूद में आया. ऐसे में अबतक यहां पर दो ही बार चुनाव हो पाया है. पहले चुनाव में जदयू ने बाजी मारी थी. दीघा सीट पर महिला मतादाताओं की अच्छी खासी तादाद है.
Digha Assembly Election Results 2020: बिहार का शहरी सीट है दीघा (फोटो- पीटीआई) हाइलाइट्स
- 2008 में परिसीमन के बाद बनी दीघा सीट
- पटना लोकसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा क्षेत्र है दीघा सीट
- बिहार में चीन चरणों में हुआ मतदान
- एनडीएन-महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर