नीतीश के नेतृत्व को नकारने के बाद आया चिराग का खुला खत, की चुनाव जिताने की अपील

बिहार चुनाव नजदीक आते ही एक ओर जहां पुराने राजनीतिक गठबंधनों में दरार पड़ती जा रही है तो वहीं दूसरी ओर राज्य में नए-नए गठबंधन भी बन रहे हैं. हाल ही में जेडीयू से खुलकर नाराजगी व्यक्त करने वाले और बिहार के एनडीए में नीतीश का नेतृत्व नकारने वाले एलजेपी नेता चिराग पासवान ने खुला पत्र जारी किया है.

Advertisement
एलजेपी ने जेडीयू के खिलाफ चुनाव लड़ने की ठानी है (फाइल फोटो) एलजेपी ने जेडीयू के खिलाफ चुनाव लड़ने की ठानी है (फाइल फोटो)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST
  • चिराग पासवान ने चुनाव से पहले लिखा खुला पत्र
  • चुनाव को बिहार के इतिहास का निर्णायक क्षण बताया
  • कहा- 12 करोड़ बिहारियों के जीवन-मरण का प्रश्न

बिहार चुनाव नजदीक आते ही एक ओर जहां पुराने राजनीतिक गठबंधनों में दरार पड़ती जा रही है तो वहीं दूसरी ओर राज्य में नए-नए गठबंधन भी बन रहे हैं. हाल ही में जेडीयू से खुलकर नाराजगी व्यक्त करने वाले और बिहार के एनडीए में नीतीश का नेतृत्व नकारने वाले एलजेपी नेता चिराग पासवान ने खुला पत्र जारी किया है. 

अपने पत्र में एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लिखा है, "पापा का अंश हूं कभी भी परिस्थितियों से हार नहीं मानूंगा और ना ही किसी भी कीमत पर "बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट" की सोच को मिटने दूंगा. यह फैसला बिहार पर राज करने के लिए नहीं बल्कि नाज करने के लिए लिया गया है."

Advertisement

चिराग ने आगे लिखा है, "पापा ने मुझे हमेशा कहा है कि कभी भी अकेले चलने से मत घबराना, अगर रास्ता और मकसद ठीक होगा तो लाखों लोग तुम्हारे साथ आएंगे. पापा-मम्मी और आप सभी के आशीर्वाद से अभी लंबा सफर तय करना है अभी और अनुभव लेना है."

विधानसभा चुनावों में जेडीयू को वोट न करने की अपील करते हुए चिराग ने पत्र में लिखा है, "बिहार राज्य के इतिहास का ये बड़ा निर्णायक क्षण है. 12 करोड़ बिहारियों के जीवन-मरण का प्रश्न है. क्योंकि अब हमारे पास खोने के लिए और समय नहीं है. जेडीयू के प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट कल आपके बच्चे को पलायन करने पर मजबूर करेगा. लोक जनशक्ति पार्टी की राह आसान नहीं है लेकिन हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी."

चिराग ने पत्र में आगे लिखा है, "मुझे आशा है कि मेरी ईमानदारी, मेहनत, निष्ठा व संकल्प को देख आप सभी अपना आशीर्वाद लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशियों को देंगे ताकि बिहार को फर्स्ट बनाया जा सके. मैं पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहें और पार्टी के सिंबल पर लड़ रहे उम्मीदवार को जिताने में पूरी ताकत झोक दें."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement