LJP को जनता ने किया खारिज, नीतीश को डुबोने में खुद भी डूबे चिराग

चिराग पासवान ने इस चुनाव नीतीश कुमार की सत्ता उखाड़ फेंकने का दावा किया था. चिराग पासवान ने यहां तक कहा था कि इस बार बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार जेल भेजे जाएंगे.

Advertisement
चिराग पासवान (File Photo) चिराग पासवान (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:46 AM IST
  • नीतीश को डुबोने में खुद भी डूबे चिराग
  • चिराग पासवान का पूरा दांव उल्टा पड़ता जा रहा
  • एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे आ गए हैं. एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन एनडीए ने 125 सीटें जीतकर बहुमत के लिए जरूरी 122 के जादुई आंकड़े को पार कर लिया. देर रात घोषित परिणाम के मुताबिक एनडीए को 125, महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली है. एनडीए और महागठबंधन की टक्कर के बीच चिराग पासवान की पार्टी को जोरदार झटका लगा है.

Advertisement

दरअसल, एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने वाली लोक जनशक्ति पार्टी की कमान संभाल रहे चिराग पासवान ने नीतीश की सत्ता उखाड़ने का दावा किया था. सबसे अधिक दावे करने वाले  चिराग पासवान पूरी तरफ फ्लॉप हो गए हैं. हालत ये है कि नीतीश को डुबोने चले चिराग की पार्टी महज एक सीट पर सिमट गई है..  

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा इसलिए भी है क्योंकि चिराग पासवान ने इस चुनाव नीतीश कुमार की सत्ता उखाड़ फेंकने का दावा किया था. चिराग पासवान ने यहां तक कहा था कि इस बार बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार जेल भेजे जाएंगे. उन्होंने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी. लेकिन चिराग पासवान का पूरा दांव उल्टा पड़ गया. 

देखें: आजतक LIVE TV 

इस चुनाव में चिराग ने एनडीए से अलग होकर अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया था. लोक जनशक्ति पार्टी ने कुल 134 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अगर एलजेपी हमारे साथ होती तो हम डेढ़ सौ सीटें आसानी से जीत जाते. एलजेपी ने अलग लड़कर एनडीए को नुकसान पहुंचाया ये बात साफ हो गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement