बिहार के कटिहार जिला में जनसभा करने पहुंचे नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी ने चिराग पासवान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता निर्णय करेगी कि चिराग ड्रामेबाज हैं या नहीं. चिराग हीरो बनना चाहते थे, लेकिन जब हीरो नहीं बन पाए तो अपने पिता की राजनीतिक बागडोर संभालने के लिए राजनीति में आए हैं.
कटिहार के बरारी विधानसभा के जागेश्वर हाई स्कूल में बुधवार को नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और पूर्णिया लोकसभा से जेडीयू सांसद संतोष कुशवाहा पहुंचे. दोनों नेताओं ने यहां से जेडीयू प्रत्याशी विजय सिंह निषाद के लिए वोट मांगे.
अशोक चौधरी ने चिराग पासवान पर निशाना साधा
जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश सरकार की 15 साल की उपलब्धियों को गिनाया. इस दौरान आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू राज में कुशासन रहा. पीएम मोदी ने हमेशा गरीबों का ध्यान रखा है, जिसका उदाहरण उज्ज्वला गैस योजना और जनधन योजना है. इसके अलावा कृषि क्षेत्र में कई बड़े निर्णय लिए गए, जो किसानों की दशा और दिशा बदलने का काम करेंगे.
वहीं मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग के मामले में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि चुनाव के समय एडमिनिस्ट्रेशन का पावर इलेक्शन कमीशन के पास होता है. ऐसे में इलेक्शन कमीशन अपने तरीके से इस मामले में निर्णय करेगा.
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के वायरल वीडियो पर अशोक चौधरी ने कहा कि चिराग खुद हीरो बनना चाहते थे, लेकिन हीरो नहीं बन पाए. अब अपने पिता की राजनीतिक बागडोर संभालने के लिए राजनीति में आए हैं.
बिपुल राहुल