बिहार चुनाव: योगी बोले- जो जानवरों का चारा खा गए, उनसे नौकरी की क्या उम्मीद?

बिहार में पहले चरण के मतदान से पहले प्रचार तेज हो गया है. बीजेपी की ओर से स्टार प्रचार योगी आदित्यनाथ हर रोज तीन सभाएं कर रहे हैं.

Advertisement
जमुई और भोजपुर में योगी आदित्यनाथ ने की सभाएं (फाइल) जमुई और भोजपुर में योगी आदित्यनाथ ने की सभाएं (फाइल)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • बिहार चुनाव में योगी आदित्यनाथ की रैली
  • तेजस्वी यादव पर जमकर साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से अब आक्रामक प्रचार किया जा रहा है. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभाओं को संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कुल तीन सभाएं कीं और उनके निशाने पर एक बार फिर लालू परिवार ही रहा.

बिहार के जमुई में योगी आदित्यनाथ ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. योगी बोले कि मैं एक नेता का भाषण सुन रहा था, जो दस लाख नौकरी देने की बात कर रहे हैं. आज ऐसा सुनकर आश्चर्य होता है, जब 15 साल सत्ता में थे तो कितने लोगों को नौकरी दी थी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो राशन आज मिल रहा है, लालू यादव के कार्यकाल में क्यों नहीं मिलता था. जिन लोगों ने गरीबों का राशन खाया, जानवरों का चारा खा लिया, क्या उनसे आपसे उम्मीद करते हैं कि वो रोजगार देंगे? 

अपनी रैलियों में यूपी सीएम ने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया, जब पाकिस्तान ने हमला करने की कोशिश की तो आतंकियों को घर में घुसकर मारा जा रहा है. योगी ने कहा कि अब बिहार के लोग भी कश्मीर में जाकर बस सकते हैं. 

यूपी सीएम ने इसके अलावा भोजपुर के तरारी में भी चुनावी सभा को संबोधित किया. यूपी सीएम बोले कि कोरोना संकट काल में मोदी सरकार ने हर गरीब को मुफ्त में राशन दिया, खाना दिया गया और मदद पहुंचाई गई. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र है. हमारे लिए पूरा देश परिवार है, देश हित सर्वोपरि है. लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके लिए परिवार ही पार्टी है, पार्टी ही देश है, उससे बाहर ये देख ही नहीं सकते.

आपको बता दें कि बिहार में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ हर रोज तीन रैलियां कर रहे हैं. 5 दिनों में योगी आदित्यनाथ 18 रैली करेंगे. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement