बिहार चुनाव: नित्यानंद राय बोले- NDA दोहराएगा 2010 का इतिहास, RJD ने दिया लोगों को धोखा

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दावा किया कि बीजेपी और जदयू एक बार फिर बड़े अंतर के साथ सरकार बनाएंगी और एनडीए 2010 के इतिहास को दोहराएगा.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नित्यानंद राय केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नित्यानंद राय

सुजीत झा

  • पटना,
  • 22 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • बिहार में चुनाव के लिए एनडीए ने कसी कमर
  • एनडीए दोहराएगा 2010 का इतिहास: नित्यानंद राय

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान में अब काफी कम वक्त है. चुनावी घमासान के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आजतक से बात की. उन्होंने कहा कि एनडीए 2010 के इतिहास को दोहराएगा और बड़ी जीत हासिल करेगा. बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी ने सिर्फ जनता को धोखा देने का काम किया है. 

कश्मीर वाले बयान पर नित्यानंद राय बोले कि अब आतंकवादियों की कोई जगह हिंदुस्तान में नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हुआ है, ये बात देश की जनता बखूबी जानती है. केंद्रीय मंत्री बोले कि रोजगार एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत में आत्मनिर्भर बिहार भी है, जिसमें औद्योगिक समेत अन्य क्रांतियों से बिहार के करोड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


बीजेपी नेता ने कहा कि 15 साल तक तेजस्वी यादव की पार्टी की सरकार रही, अगर उसकी तुलना नीतीश सरकार से करेंगे तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. नित्यानंद राय बोले कि जो अभी तक कुछ नहीं कर पाए, वो आगे क्या करेंगे. शिक्षकों की बहाली जो की गई है वो नीतीश सरकार में ही हुई है. 

नित्यानंद राय ने कहा कि राजद की सरकार में नौकरी के बदले में क्या-क्या देना पड़ता था, ये किसी से छुपा हुआ नहीं है. नौकरी के बदले में उन्होंने लोगों की जमीन ली. जदयू के साथ गठबंधन के मसले पर नित्यानंद राय ने कहा कि बीजेपी-जदयू का गठबंधन मन से है, गांव से लेकर शहर तक एनडीए ने काम किया है. 

केंद्रीय मंत्री बोले कि केंद्र सरकार की ओर से बिहार में लगातार बिजली, अस्पताल के लिए काम किया गया है. नित्यानंद राय बोले कि बिहार में एनडीए की स्थिति बेहतर है, पीएम मोदी के आने से ये स्थिति काफी बेहतर होगी. देश में पीएम मोदी के प्रति विश्वास है. नित्यानंद राय ने कहा कि एनडीए में सीटें किसी की भी ज्यादा आएं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. 

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement