बिहार चुनाव: कांग्रेस का नीतीश पर वार, नीति आयोग की रिपोर्ट में फिसड्डी साबित हुई सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार जारी है. गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला और नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए नीतीश सरकार को निशाने पर लिया.

Advertisement
कांग्रेस ने नीतीश सरकार को घेरा कांग्रेस ने नीतीश सरकार को घेरा

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली ,
  • 22 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • कांग्रेस का नीतीश सरकार पर हमला
  • 'विकास के काम में फिसड्डी साबित हुई सरकार'

बिहार में विधानसभा चुनाव की जंग जारी है, मतदान के लिए एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. इस बीच राजनीतिक दलों में आरपार की जंग हो रही है. गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया. कांग्रेस की ओर से नीतीश कुमार को ‘फिसड्डी बाबू’ कहा गया, साथ ही ये दावा किया गया कि ये तमगा खुद पीएम मोदी ने ही उन्हें दिया है. 

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने शोध के बाद एक प्रमाणिक दस्तावेज जारी किया है, जिसमें बिहार की बदहाली के लिए नीतीश बाबू और जदयू-भाजपा को दोषी ठहराया है. हाल में ही प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले नीति आयोग ने 'सस्टेनेबल डेवलेपमेंट गोल 2019-20 रिपोर्ट' जारी की है. इसके तहत नीति आयोग ने देश के सभी राज्यों का 62 सूचकांकों पर मूल्यांकन किया है, इस रिपोर्ट में सभी 28 राज्यों को शामिल किया गया है.

— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 22, 2020

देखें: आजतक LIVE TV 

कांग्रेस की ओर से कहा गया कि बेहद शर्मनाक और पीड़ादायी परिणामों के साथ नीतीश सरकार ‘फिसड्डी’ आई है. लगभग सभी मापदंडों में नीतीश बाबू का नेतृत्व फेल साबित हुआ है. कांग्रेस ने रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि बिहार में ही देश के सबसे अधिक गरीब लोग रहते हैं, जबकि सबसे अधिक स्कूल ड्रॉपआउट का रेट भी बिहार में ही है. साथ ही बिहार में स्कूल के शौचालयों की स्थिति भी रिपोर्ट में बदतर बताई गई है. 

Advertisement

कांग्रेस की ओर से कहा गया कि मोदी जी की रिपोर्ट इस बात की गवाह है कि नीतीश कुमार सरकार ने बिहार को सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन की गर्त में पहुंचा दिया है. सुशासन के नाम पर सत्ता की सरपरस्ती ने बेरोजगारी, निकम्मापन और नाकारापन परोसा गया और बिहार को बदहाली की कगार पर ला खड़ा किया, क्या ‘फिसड्डी बाबू’ जवाब देंगे?

गौरतलब है कि बिहार में कांग्रेस महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. खुद कांग्रेस 70 सीटों पर मैदान में हैं, जहां अधिकतर सीटों पर उसका मुकाबला जदयू से ही है. कांग्रेस ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है, जल्द ही राहुल गांधी भी बिहार में प्रचार की कमान संभालेंगे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement