बिहार: सीवान में झड़प, RJD समर्थक का आरोप- झंडा लगाने पर BJP कार्यकर्ताओं ने पीटा

सीवान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के समर्थकों के बीच मारपीट हुई है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

चंदन कुमार

  • सीवान,
  • 11 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

बिहार में चुनाव परिणामों के ऐलान के बाद झड़प की पहली खबर आई है. सीवान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के समर्थकों के बीच मारपीट हुई है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में तहरीर देने की तैयारी की गई है.

घटना सीवान जिले के गोरेयाकोठी विधानसभा के अंगया गांव की है, जहां बीजेपी नेता देवेशकांत सिंह के चुनाव जीतते ही बीजेपी और आरजेडी के समर्थक आपस में भीड़ गए, जिसमें एक पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि अंगया गांव के कुछ दलित और कुशवाहा परिवार आरजेडी का झंडा अपने घरों पर लगाए हुए थे, जिसको लेकर उसी गांव के बीजेपी समर्थकों में नाराजगी थी. चुनाव परिणाम जैसे ही घोषित हुआ तो बीजेपी समर्थकों ने राजद समर्थकों पर धावा बोल दिया और मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया.

घायल पीड़ित लोगों का आरोप है कि घर पर राजद का झंडा लगाने को लेकर गांव के ही बीजेपी समर्थक नित्यानंद सिंह सहित 14 लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया है, जिसकी सूचना स्थानीय थाने को दे दी गई है. वहीं पीड़ित लोग थाने में आवेदन देने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement