राहुल का BJP पर शायराना तंज- बिहार का मौसम गुलाबी, दावा किताबी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस चुनाव में पहली बार रैली करेंगे. आज राहुल की चुनावी सभा भागलपुर और नवादा में होगी. नवादा में रैली के मंच पर राहुल के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की जुगलबंदी दिखेगी.

Advertisement
तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी (फाइल फोटो) तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

बिहार चुनाव में आज से दिग्गजों की एंट्री हो रही है. प्रधानमंत्री आज रोहतास, गया और भागलपुर में रैलियां करेंगे. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस चुनाव में पहली बार रैली करेंगे. आज राहुल की चुनावी सभा भागलपुर और नवादा में होगी. नवादा में रैली के मंच पर राहुल के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की जुगलबंदी दिखेगी.

Advertisement

इस रैली से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करके जेडीयू और बीजेपी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा, 'तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है. कोरोना हो या बेरोज़गारी, झूठे आंकड़ों से पूरा देश परेशान है. आज बिहार में आपके बीच रहूंगा. आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएं.'

गौरतलब है कि महागठबंधन के चुनावी प्रचार में जान फूंकने के लिए आज के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज कूद रहे हैं. राहुल गांधी की इस चुनाव में होने वाली ये पहली सभा है. कांग्रेस यहां 70 सीटों पर मैदान में है और आरजेडी के साथ महागठबंधन की दूसरी बड़ी पार्टी है. शुक्रवार को राहुल, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ साझा रैली करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement