Buxar: वोटिंग की तैयारी पूरी, 60 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में होगा कैद

शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखाई दे रही है. बक्सर के उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला EVM में कैद हो जाएगा.

Advertisement
मतदान केंद्रों पर होंगे 11 हजार मतदान कर्मी मतदान केंद्रों पर होंगे 11 हजार मतदान कर्मी

aajtak.in

  • बक्सर,
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST
  • उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला EVM में कैद होगा
  • मतदान केंद्रों पर होंगे 11 हजार मतदानकर्मी
  • पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखाई दे रही

बक्सर में बिहार विधानससभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. कल बक्सर के उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला EVM में कैद हो जाएगा. करीब 12.64 लाख मतदाता 1844 मतदान केंद्रों पर बक्सर के 60 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखाई दे रही है.
 
जिलाधिकारी ने कहा कि कल के होने वाले मतदान को लेकर बक्सर में तैयारी पूरी कर ली गई हैं. बक्सर जिला के 12,64,524 लाख मतदाता 1844 मतदान केंद्रों पर बक्सर के 60 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिसमें जिले भर के 11 हजार मतदानकर्मी मदद करेंगे. आज इन सभी को जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि मतदान केंद्रों पर कोविड को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. सभी मतदान केंद्रों पर उचित व्यवस्था की गई है. पहले से मतदान केंद्रों पर सैनिटाजर का छिड़काव किया जा रहा है.

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके इसके लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है. बहरहाल कल सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी जो शाम सात बजे तक चलेगी. (रिपोर्ट- पुष्पेंद्र पांडेय)

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement