Samastipur: चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद, हथियार रखने वालों पर कड़ी नजर

जिले में लगातार आपराधिक घटनाओं में जुड़े 35 अपराधियों के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट की कार्यवाई की गई है. वहीं 254 लोगों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है.

Advertisement
चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद (File Photo) चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद (File Photo)

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 10 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • अब तक जिले में आचार संहिता के 37 मामलों में FIR
  • समस्तीपुर में लगातार अभियान चलाया जा रहा
  • 26 हथियार बरामद 710 लोग जेल भेजे गए

बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर समस्तीपुर में काफी कड़े कदम उठाए गए है. जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने है. इसको लेकर जिले में लगातार आपराधिक घटनाओं में जुड़े 35 अपराधियों के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट की कार्रवाई की गई है. वहीं 254 लोगों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है. 9 हजार से अधिक लोगों पर बॉन्ड ओवर और धारा 107 की कार्रवाई करते हुए बॉन्ड भराए गए हैं. अब तक जिले में आचार संहिता के 37 मामलों में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.

Advertisement

बिहार में आचार संहिता लागू होते ही समस्तीपुर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. 1200 डिफेसमेन्ट रिमूव किया गया जिसमें 31 लोगों पर एफआईआर किया गया है. निजी घरों से भी से डिफेसमेन्ट रिमूव किया गया है. जिसमें 2 लोगों पर एफआईआर हुआ है. आचार संहिता के कुल 37 मामले दर्ज किए जा चुके है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि विधि व्यवस्था को लेकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. आर्म्स का वेरिफिकेशन भी कराया गया है.

लाइसेंस होल्डर को आर्म्स जमा करने के निर्देश दिए गए थे. जो लोग आर्म्स जमा नहीं किए है उनका आर्म्स लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया. संबंधित थानाध्यक्ष उस आर्म्स को जब्त कर थाने में जमा करेंगे. 9043 लोगों को चिंहित करके बॉन्ड ओवर किया गया है. इसमें 3 हजार लोगों से बॉन्ड भरवाया लिया गया है. सीसीए में 35 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. इसको लेकर आदेश निकाला जा चुका है. ये वैसे लोग हैं जिनका लगातार अलग आपराधिक घटनाओं से संबंध रहता है.

Advertisement

26 हथियार बरामद 710 लोग जेल भेजे गए
समस्तीपुर में चुनाव को लेकर पुलिस का लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान 26 अवैध हथियार के साथ 38 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है. आर्म्स वेरिफिकेशन के बाद 284 लोगों के आर्म्स को रद्द करने की प्रक्रिया की जा रही है. 50 हजार से अधिक लोगों पर बॉन्ड डाउन की कार्रवाई की जा रही है. फरार चल रहे अपराधियों के विरुद्ध 125 वारंट का निष्पादन किया गया है. अभी तक 1 हजार 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 710 लोगो को जेल भेजा जा चुका है. एसपी विकास बर्मन ने बताया कि सीसीए के तहत 254 लोगों के विरुद्ध प्रस्ताव पहले चरण में है. चुनाव आयोग के निर्देश पर हम लोगों ने 64 हजार 300 लीटर शराब बरामद किया है. वाहन चेकिंग के अलावे अन्य जांच के दौरान 40 लाख रुपए जुर्माने का रूप में वसूल गई है. फ्लाइंग स्कॉड टीम ने 23 लाख 80 हजार 780 रुपए जब्त किया है.

चार जिलों की पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन
चुनाव को लेकर चार जिलों की पुलिस सर्च अभियान चला रही है. इसमें नाव के माध्यम से, घोड़ सवारी और पैदल मार्च के तहत दिन रात पुलिस की दियारा क्षेत्रों में अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. इस अभियान में समस्तीपुर दरभंगा खगड़िया और सहरसा की पुलिस संयुक्त रूप से समस्तीपुर के हसनपुर बिथान, खगड़िया के अलौली और सहरसा के दियारा क्षेत्रों में नाव और बाइक से छापेमारी की है.

Advertisement

कोविड के मद्देनजर 413 सहायक मतदान केंद्र
समस्तीपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि कोविड-19 को लेकर सभी जगह फेसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं वेटिंग रूम बनाया गया है. कोविड के दिशा-निर्देश को देखते हुए थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है. उम्मीदवार अपना नामांकन ऑनलाइन भी कर सकते है. इस बार के चुनाव को लेकर 4223 मतदान केंद्र है. जिसमे 413 सहायक मतदान केंद्र कोविड के मद्देनजर बनाए गए हैं. इस बार के चुनाव में कोरोना काल मे बुजुर्गों के लिए और पीडब्ल्यू वोटर्स के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. मतदान कर्मी घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से बुजुर्गों और पीडब्ल्यू से मतदान कराने के बाद सील कर उसे जमा करेंगे.

ये भी पढ़ें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement