PM मोदी ने रामविलास को दी श्रद्धांजलि तो भावुक हुए चिराग, कहा- मरते दम तक साथ रहूंगा

पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण सुनकर भावुक हुए चिराग पासवान ने कहा कि पीएम ने हमेशा मेरे पापा को सम्मान दिया. मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री का साथ नहीं छोड़ सकता हूं.

Advertisement
 एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान (फाइल फोटो-PTI) एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान (फाइल फोटो-PTI)

सुजीत झा

  • पटना,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • PM मोदी ने रामविलास पासवान को दी थी श्रद्धांजलि
  • चिराग बोले- PM मोदी का सम्मान देकर अच्छा लगा

बिहार चुनाव के दौरान रोज नए समीकरण बन और बिगड़ रहे हैं. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को सबक मिलेगा, लेकिन पीएम मोदी ने मंच से स्वर्गीय रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दे दिया. इस पर एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान भाव-विभोर हो गए हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण सुनकर भावुक हुए चिराग पासवान ने कहा कि पीएम ने हमेशा मेरे पापा को सम्मान दिया. मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री का साथ नहीं छोड़ सकता हूं. चिराग ने कहा कि एक बेटे के तौर पर स्वाभाविक है कि मुझे पापा के प्रति प्रधानमंत्री जी का यह स्नेह व सम्मान देख कर अच्छा लगा.

Advertisement

चिराग पासवान ने ट्वीट करके कहा, 'प्रधानमंत्री जी बिहार आते हैं और पापा को एक सच्चे साथी के जैसी श्रद्धांजलि देते हैं. यह कहना की पापा की आखिरी सांस तक वे साथ थे, मुझे भावुक कर गया. एक बेटे के तौर पर स्वाभाविक है कि पापा के प्रति प्रधानमंत्री जी का यह स्नेह व सम्मान देख कर अच्छा लगा. प्रधानमंत्रीजी का ध्यानवाद.'

देखें: आजतक LIVE TV 

गौरतलब है कि सासाराम की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साथियों हाल ही में बिहार ने अपने दो सपूतों को खोया है, जिन्होंने यहां के लोगों की दशकों तक सेवा की है. मेरे करीबी मित्र और गरीबों, दलितों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले और आखिरी समय तक मेरे साथ रहने वाले राम विलास पासवान जी को मैं श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं.

Advertisement

इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाबू रघुवंश प्रसाद सिंह जी ने भी गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर काम किया। वो भी अब हमारे बीच नहीं हैं। मैं उन्हें भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं बिहार के लोगों को इतनी बड़ी आपदा का डटकर मुकाबला करने के लिए बधाई देना चाहता हूं. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement