बिहार: पहले चरण में 'मोदी से कोई बैर नहीं' फार्मूला पर एलजेपी ने उतारे हैं प्रत्‍याशी

नामांकन के बाद लोजपा अपने नारे पर कायम नजर आ रही है. प्रत्‍याशी उतारने में मोदी से कोई बैर नहीं का फार्मूले का पूरी तरह से पालन किया गया है

Advertisement
चिराग पासवान (फाइल फोटो) चिराग पासवान (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • पटना,
  • 10 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • भाजपा की 27 सीटों पर कोई नहीं
  • जदयू के खिलाफ 35 प्रत्‍याशी
  • मांझी के हम को भी चुनौती

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब नाम वापसी की प्रक्रिया ही बाकी है. नाम वापसी के बाद पहले चरण के 71 विधानसभा सीटों पर प्रत्‍याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 12 अक्‍टूबर को होगा. नामांकन के बाद लोजपा अपने नारे पर कायम नजर आ रही है. प्रत्‍याशी उतारने में मोदी से कोई बैर नहीं का फार्मूले का पूरी तरह से पालन किया गया है. आइये देखते हैं पहले चरण में लोजपा ने किसके-किसके खिलाफ प्रत्‍याशी उतारे हैं.

Advertisement

भाजपा की 27 सीटों पर कोई नहीं 
पहले चरण में भाजपा 27 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. इन सभी सीटों पर लोजपा मैदान में नहीं उतरेगी. यूं कह लें कि चिराग अपने उस नारे पर कायम हैं जिसमें कहा गया है कि मोदी से कोई बैर नहीं. पार्टी के लोगों पर यकीन करें तो दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव में लोजपा भाजपा के हिस्‍से वाली सीटों पर अपना प्रत्‍याशी उतरने से बचेगी. 

जदयू के खिलाफ 35 प्रत्‍याशी 
पहले चरण में लोजपा सुप्रीमो ने नीतीश की अब खैर नहीं फामूले पर काम किया है. लोजपा ने उन सभी 35 सीटों पर अपने प्रत्‍याशी उतारे हैं, जहां पर जदयू के प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं. ये सीटें जदयू को भाजपा के साथ शेयरिंग में मिली हैं. 

मांझी के हम को भी चुनौती 
मांझी की पार्टी हिंदुस्‍तान आवाम मोर्चा यानि हम छह सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. ये सभी सीटें मांझी को जदयू के कोटे से मिली हैं. यहां भी लोजपा से उन्‍हें चुनौती मिलेगी. क्‍योंकि इन सभी छह सीटों पर लोजपा ने प्रत्‍याशी उतारे हैं. इस चरण में एनडीए का घटक बने वीआईपी एक सीट पर लड़ रही है. वीआईपी के खिलाफ भी लोजपा ने उम्‍मीदवार उतार रखा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement