Bhojpur: योगी आदित्यनाथ बोले- अब कश्मीर में जमीन खरीद सकते हैं भोजपुर के नौजवान

तरारी विधानसभा के पिरो पड़ाव मैदान में यूपी के सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने  बीजेपी प्रत्याशी कौशल विद्यार्थी के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान सीएम योगी ने बिहार की धरती को ज्ञान की धरती बताया.

Advertisement
भोजपुर में जनसभा संबोधित करते सीएम योगी भोजपुर में जनसभा संबोधित करते सीएम योगी

aajtak.in

  • भोजपुर,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST
  • 'बिहार ज्ञान की धरती, पूरे देश में बांट रही ज्ञान'
  • 'नक्सलवाद कोरोना से भी खतरनाक बीमारी'
  • तरारी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया

बिहार के चुनावी रण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैलियां शुरू हो चुकी हैं. बुधवार को सीएम योगी ने भोजपुर की तरारी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 समाप्त हो गई है, अब भोजपुर के नौजवान कश्मीर में जमीन खरीद सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार ज्ञान की धरती है, जो पूरे दुनिया को ज्ञान बांटती है.

Advertisement

दरअसल, तरारी विधानसभा के पिरो पड़ाव मैदान में यूपी के सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने बीजेपी प्रत्याशी कौशल विद्यार्थी के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान सीएम योगी ने बिहार की धरती को ज्ञान की धरती और पूरी दुनिया को ज्ञान बांटने वाली धरती बताया. कोरोना की चर्चा करते हुए योगी ने लोगों से दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी की बात भी कही.

इस दौरान उन्होंने भोजपुर और आरा के वीर सेनानी बाबू कुंवर सिंह की वीरता की गाथा कहते हुए भोजपुर को वीरों की भूमि बताया. वहीं पाकिस्तान पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि पाकिस्तानी पीएम भीगी बिल्ली बनकर भाग रहे हैं, क्योंकि उन्हें एहसास है कि उनके संरक्षण में पल रहे आतंकवादी अगर भारत पर हमला करते हैं तो भारत उसका जवाब सर्जिकल स्ट्राइक से देगा.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

सीएम योगी ने कहा कि नक्सलवाद कोरोना से भी खतरनाक बीमारी है. कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों को बिहार में शासन करने का भरपूर मौका मिला, लेकिन उनके लिए परिवार ही एक पार्टी है. उन लोगों ने सिर्फ परिवार का विकास किया, बिहार का नहीं.

सीएम योगी ने कहा पांच साल गरीबों के लिए और 5 साल देश को मानचित्र पर लाने की शुरुआत कश्मीर से हुई है. कश्मीर में धारा-370 समाप्त हो गई है, अब भोजपुर का कोई भी आदमी कश्मीर में जमीन खरीद कर रह सकता है. सीएम योगी ने कहा कि अगर कोरोना नहीं होता तो भोजपुर के हर गांव से लोगों को राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत में जरूर बुलाता.

(रिपोर्ट- सोनू सिंह)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement