बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में टिकट बंटवारे के साथ ही विरोध शुरू हो गया है. मोतिहारी में आज चित्रांश समाज के लोगों ने बैठक कर वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया. आज बुलाए गए अधिवेशन में वक्ताओं ने कहा कि यदि राजनीतिक दल कायस्थ समाज को इस चुनाव में प्रतिनिधित्व करने का अवसर नहीं देते हैं, तो मोतिहारी में ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में चित्रांश समाज मतदान का बहिष्कार करेगा.
मोतिहारी में कायस्थ समाज का दबदबा
मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में कायस्थ समाज का अच्छा दबदबा माना जाता है. इस विधानसभा सीट पर 80 हजार से अधिक कायस्थ मतदाता हैं. कायस्थ समाज आरजेडी नेता व मोतिहारी विधानसभा प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव को टिकट न मिलने से नाराज है.
पिछली बार आरजेडी ने मणिभूषण को यहां से टिकट दिया था, लेकिन ऐन वक्त पर लालू प्रसाद यादव के पूर्व सचिव विनोद श्रीवास्तव ने इस टिकट को पैरवी कर हथिया लिया था. लेकिन बीजेपी के कद्दावर नेता व सूबे के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने उन्हें भारी मतों से पराजित कर दिया.
आरजेडी ने मणिभूषण को यहां से दिया था टिकट
मोतिहारी में आज हुए कायस्थ अधिवेशन में वक्ताओं ने कहा कि राजनीतिक दल समाज का वोट लेने चाहते हैं, लेकिन समाज के किसी नेता को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं. वक्ताओं ने कहा कि मणिभूषण ने लगातार इस क्षेत्र में आरजेडी का झंडा बुलंद किया है, लेकिन उन्हें भी टिकट नहीं मिल पा रहा है. मणिभूषण के साथ धोखा हो रहा है. वहीं वक्ताओं ने कहा कि राजनीतिक दल यदि उनके समाज को उचित सम्मान नहीं देते हैं, तो वोटिंग का बहिष्कार किया जाएगा.
सचिन पांडेय