Samastipur: बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ लड़ेंगे चिराग पासवान के चचेरे भाई, किया नामांकन

समस्तीपुर की रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र से एलजेपी ने बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिया है. कृष्ण राज ने रोसड़ा विधानसभा से गुरुवार को नामांकन कर दिया.

Advertisement
चिराग पासवान के चचरे भाई हैं कृष्ण राज चिराग पासवान के चचरे भाई हैं कृष्ण राज

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 15 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST
  • रोसड़ा विधानसभा से ​आज किया नामांकन
  • रोसड़ा विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में
  • वीरेंद्र कुमार पासवान हैं बीजेपी उम्मीदवार

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान के चचेरे भाई कृष्ण राज ने आज समस्तीपुर की रोसड़ा विधानसभा से नामांकन किया है. कृष्ण राज इस विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के सामने चुनाव मैदान में हैं. चिराग पासवान ने भले ही कहा था कि एनडीए गठबंधन से दूर होने के बाद भी वे बीजेपी के साथ हैं, लेकिन उनके चचेरे भाई के बीजेपी प्रत्याशी के सामने चुनाव मैदान में आने से यहां का राजनीतिक माहौल पूरी तरह बदल गया है.

Advertisement

दरअसल, समस्तीपुर की रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र से एलजेपी ने बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिया है. एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के चचरे भाई कृष्ण राज ने रोसड़ा विधानसभा से गुरुवार को नामांकन कर दिया है.

अभी तक अटकलें लगाई जा रहीं थी कि बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी ने भले ही 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, लेकिन बीजेपी के खिलाफ पार्टी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. लेकिन इसके उलट चिराग के चचेरे भाई और एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रिंस राज के बड़े भाई कृष्ण राज ने रोसड़ा के अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. 

देखें: आजतक LIVE TV

समस्तीपुर जिले में बीजेपी तीन सीटों पर जेडीयू गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी के खाते में रोसड़ा की सीट है और यहां से वीरेंद्र कुमार पासवान ने बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन किया है. बिहार के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार और एलजेपी के प्रत्याशी अब चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं.

Advertisement

इसके अलावा एलजेपी ने जेडीयू प्रत्याशियों के खिलाफ समस्तीपुर, हसनपुर और कल्याणपुर से अपने उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा कर दी है. कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी उतरेंगे, उनके खिलाफ एलजेपी ने सुन्देश्वर राम को अपना उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement