बिहार चुनाव में 'आप' की एंट्री, पोस्टर में नीतीश को दुशासन तो केजरीवाल को कृष्ण दिखाया

आम आदमी पार्टी के पोस्टर में बिहार के बड़े नेता जैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को दुशासन के रूप में दिखाया गया है.

Advertisement
आम आदमी पार्टी ने पटना में लगाया पोस्टर आम आदमी पार्टी ने पटना में लगाया पोस्टर

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST
  • आम आदमी पार्टी भी बिहार के चुनाव में उतरी
  • पटना के कई इलाकों में लगाए गए हैं पोस्टर
  • पोस्टर में सरकार और विपक्ष पर जमकर प्रहार

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला होना तय माना जा रहा है, लेकिन चुनाव को त्रिकोणीय बनाने के लिए अब आम आदमी पार्टी (आप) भी मैदान में उतर गई है. आम आदमी पार्टी ने बिहार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए गुरुवार को राजधानी पटना के कई इलाकों में एक पोस्टर लगाया, जहां सरकार और विपक्ष, दोनों पर पर जमकर प्रहार किया गया. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी के इस पोस्टर में बिहार के बड़े राजनेता जैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को दुशासन के रूप में दिखाया गया है. इस पोस्टर में बिहार को द्रोपदी के रूप में दिखाया गया है, जिसका चीरहरण नीतीश कुमार, लालू प्रसाद, सुशील मोदी और तेजस्वी यादव कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के चिट्ठी विवाद पर बोली शिवसेना- राहुल गांधी के नेतृत्व को खत्म करने की साजिश

इस पोस्टर में एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धृतराष्ट्र के रूप में दिखाया गया है जो द्रोपदी का चीरहरण होते हुए देख रहे हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कृष्ण के रूप में दिखाया गया है जो द्रोपदी का चीरहरण होने से उन्हें बचा रहे हैं. पोस्टर में दिखाया गया है कि बिहार में दुशासन मॉडल चल रहा है और अगर बिहार को बचाना है तो प्रदेश में केजरीवाल को लाना जरूरी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- गुलाम नबी आजाद बोले- जिसे कांग्रेस में रुचि होती वो हमारे प्रपोजल का स्वागत करता

बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी दम आजमाने का फैसला लिया है. पार्टी के नेता पंकज प्रियदर्शी ने बताया कि फिलहाल उनके पार्टी की तैयारी बिहार के सभी 243 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की है. उन्होंने कहा कि हम लोग बिहार में दुशासन मॉडल नहीं बल्कि दिल्ली मॉडल लागू करना चाहते हैं. फिलहाल हमारी तैयारी सभी 243 सीट पर चुनाव लड़ने की है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement