तेजस्वी का नीतीश पर पलटवार- अनुभवहीन हूं तो पूरी पार्टी क्यों मेरे पीछे लगाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव पर वार किया तो अब तेजस्वी ने नीतीश पर पलटवार किया है. तेजस्वी ने कहा कि इस पांच के कार्यकाल में मेरा अनुभव पचास साल का हो चुका है.

Advertisement
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो-PTI) आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • पटना,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
  • अनुभवहीनता के आरोप का दिया जवाब

बिहार विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव पर वार किया तो अब तेजस्वी ने नीतीश पर पलटवार किया है. तेजस्वी ने कहा कि इस पांच के कार्यकाल में मेरा अनुभव पचास साल का हो चुका है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार 1985 में चुनाव लड़े थे और 1990 में मंत्री बन गए थे तो उनके पास कौन सा अनुभव था. अगर मेरे पास अनुभव नहीं था तो क्यों मुझे डिप्टी सीएम बनाया था. हम तो चैलेंज करते हैं कि बतौर उप मुख्यमंत्री मेरे 18 महीने के कार्यकाल के बारे में बहस कीजिए.

Advertisement

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर मैं अनुभवहीन हूं तो मेरे पीछे पूरे देश की ताकत क्यों लगा रहे हैं. सिर्फ एक छोटे से नौजवान को रोकने के लिए. वहीं, चिराग पासवान के महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि वह एनडीए का हिस्सा हैं और चिराग अभी भी एनडीए के ही साथ हैं.

वहीं, आजतक से बात करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगर अपने ऊपर इतना विश्वास है तो वह अकेले मैदान में उतरें. मैंने बीजेपी से भी कहा था कि वह अकेले मैदान में उतरे. उसके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा नाम है.

चिराग पासवान ने कहा कि अगर सभी राजनीतिक दलों को अपने ऊपर विश्वास है तो सब अकेले उतरते, जैसे मैं अकेले उतर रहा हूं. मुझे अपने आप पर विश्वास है. पापा भी कहते थे कि शेर का बच्चा है, जंगल चीरकर निकलेगा.

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement