मतदान से पहले चिराग ने बढ़ाया तापमान, कहा- करप्शन में दोषी हुए तो नीतीश को भेजेंगे जेल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधे-सीधे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी घोटाले में शामिल हैं और अगर वे दोषी साबित हुए तो चुनाव के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा.

Advertisement
बक्सर में चुनावी रैली को संबोधित करते चिराग पासवान (फोटो- पीटीआई) बक्सर में चुनावी रैली को संबोधित करते चिराग पासवान (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • पटना,
  • 26 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • ...तो नीतीश कुमार को भेजेंगे जेल- चिराग
  • मतदान से पहले बढ़ा चुनावी तापमान
  • घोटाले में शामिल हैं नीतीश कुमार-चिराग

लोक जनशक्ति पार्टी ने मतदान से ऐन पहले बिहार चुनाव की गर्मी और बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधे-सीधे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी घोटाले में शामिल हैं और अगर वे दोषी साबित हुए तो चुनाव के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा. 

बिहार में 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होना है. सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमला कर रहे चिराग पासवान ने कहा कि ये कैसे संभव है कि मुख्यमंत्री को बड़े पैमाने पर घोटालों और भ्रष्टाचार का पता नहीं है? वह भी इसमें शामिल हैं, अगर नहीं हैं तो जांच में साफ हो जाएगा, लेकिन बिहार की जनता और मुझे विश्वास है कि नीतीश कुमार घोटालों में शामिल हैं, वे भ्रष्ट हैं.  

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि बड़े पैमाने पर घोटालों और भ्रष्टाचार के बारे में पता नहीं है.

देखें: आजतक LIVE TV

बिहार चुनाव में लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला कर रहे चिराग पासवान ने कहा कि बिहार सरकार शराबबंदी की समीक्षा क्यों नहीं कर रही है. क्या राज्य में शराब की तस्करी नहीं हो रही है? शराब सबको उपलब्ध है, इसमें सरकार और प्रशासन भी शामिल है, बिहार में एक भी मंत्री नहीं है जिसे इस बारे में पता नहीं है, यदि आप इसकी समीक्षा नहीं करना चाहते हैं तो इसका मतलब है कि इसमें आप खुद शामिल हैं. 

एलजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सभी को पता है कि पैसा कहां जा रहा है? मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ना है और कई सारे काम करने हैं. इस मामले में जांच की बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में अगर हमारी सरकार आती है तो हम इसकी जांच कराएंगे कि शराब तस्करी का पैसा कहां जा रहा है, इसके अलावा 7 निश्चय स्कीम में केंद्र से मिल रहे फंड की भी जांच होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement