बिहार विधानसभा चुनाव की पहली परीक्षा आज हो रही है. पहले चरण के तहत 71 सीटों पर मतदान जारी है और इससे इतर राजनीतिक दलों में वार-पलटवार भी जारी है. लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और अब जदयू की ओर से पलटवार किया गया है.
जदयू नेता संजय झा ने कहा है कि चिराग के बयानों से तय हो गया है कि वो तेजस्वी यादव की बी टीम हैं. अब हमें कुछ कहने की जरूरत नहीं है. तेजस्वी यादव को मदद करने के लिए ये सब खेल रचा जा रहा है. चिराग पासवान पहले ही रील लाइफ में फेल हो चुके हैं और अब रीयल लाइफ में भी ऐसा ही हो रहा है.
आपको बता दें कि जदयू की ओर से ये पलटवार चिराग के उस बयान पर किया गया है, जिसमें चिराग पासवान ने आरोप लगाया था कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन का हिस्सा बन जाएंगे. चिराग का कहना था कि नीतीश कुमार लगातार RJD के संपर्क में हैं.
चिराग पासवान की ओर से लगातार नीतीश कुमार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. लोजपा नेता ने कहा कि हमारी पार्टी इस बार जदयू से अधिक सीटों पर लड़ रही है और अधिक सीटें ही जीतेगी.
गौरतलब है कि इससे पहले भी जदयू की ओर से चिराग पर निशाना साधा गया था और उन्हें जमूरा कहा गया था. जदयू की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा नहीं हैं और वो साथ खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं.
aajtak.in