राजनीति में पति एक पार्टी से चुनाव लड़े और पत्नी दूसरी पार्टी से, ऐसे मामले काफी कम ही नजर आते हैं. मगर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा. नीतीश कुमार सरकार में मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने ऐलान किया है कि वह विधानसभा चुनाव आरजेडी के टिकट पर लड़ेंगे. वहीं बीमा भारती ने कहा है कि वह जनता दल यूनाइटेड में ही रहेंगी और उन्हीं के पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ेंगी.
मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल का लंबा अपराधिक इतिहास है. उन्होंने दावा किया है कि उनकी बात आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से हो गई है और वह जल्द ही आरजेडी में शामिल होंगे. उन्होंने बताया है कि वह आलमनगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
बीमा भारती खुद रुपौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. अवधेश मंडल ने आरोप लगाया है कि जनता दल यूनाइटेड ने हमेशा उनका इस्तेमाल किया है, लेकिन कभी भी चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया.
बिहार सरकार में मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने कहा, "जेडीयू मेरा इस्तेमाल करके छोड़ देती है. जब चुनाव आता है तो नीतीश कुमार मेरी खोज करते हैं. सभी मंत्री मुझे पहचानते हैं, मगर जब मुझसे काम निकल जाता है तो सभी मुझे पहचानने से इनकार कर देते हैं."
उन्होंने कहा कि जब पार्टी में मान सम्मान ही नहीं रहेगा तो मैं वहां रह कर क्या करूंगा. वहीं बीमा भारती ने इस पूरे मामले को लेकर कहा है कि मेरी आरजेडी से कोई बात नहीं हुई है. मैं जेडीयू में हूं और जेडीयू के टिकट पर ही चुनाव लडूंगी. नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और मैं उनको ही सर्वोपरि मानती हूं.
रोहित कुमार सिंह