बिहार: इन सीटों पर वोट पड़ेगा सबसे पहले लेकिन रिजल्‍ट आएगा सबके बाद में

बिहार विधान परिषद की आठ रिक्‍त सीटों के लिए चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसमें चार शिक्षक तथा चार स्‍नातक सीटें हैं. तीन ऐसी सीटें हैं जहां शिक्षक और स्‍नातक दोनों ही पदों के लिए मतदान होगा. जबकि एक सीट पर सिर्फ शिक्षक और एक सीट पर सिर्फ स्‍नातक पद के लिए मतदान होना है.

Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव. बिहार विधानसभा चुनाव.

aajtak.in

  • पटना ,
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST
  • बिहार विधान परिषद की आठ रिक्‍त सीटों के लिए होना है चुनाव.
  • विधान परिषद के लिए 22 अक्‍टूबर को मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
  • स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 60 और शिक्षक निर्वाचन के लिए 46 प्रत्‍याशी मैदान में.

बिहार में विधानसभा चुनाव के हो-हल्‍ला के बीच विधान परिषद की आठ सीटों के लिए होने वाले चुनाव मानो फीके पड़ गए हैं. हालांकि, विधान परिषद की शिक्षक और स्‍नातक सीटों के प्रत्‍याशी भी अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. क्‍योंकि अब उनके पास समय कम है. 22 अक्‍टूबर को मतदान होना है, जबकि रिजल्‍ट आएगा विधानसभा चुनाव के बाद 12 नवंबर को. 

Advertisement

शिक्षक व स्‍नातक की चार-चार सीटें 

बिहार विधान परिषद की आठ रिक्‍त सीटों के लिए चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसमें चार शिक्षक तथा चार स्‍नातक सीटें हैं. तीन ऐसी सीटें हैं जहां शिक्षक और स्‍नातक दोनों ही पदों के लिए मतदान होगा. जबकि एक सीट पर सिर्फ शिक्षक और एक सीट पर सिर्फ स्‍नातक पद के लिए मतदान होना है.

कुल 106 प्रत्‍याशी मैदान में 

22 अक्‍टूबर को पटना, तिरहुत, कोसी और दरभंगा में स्नातक और शिक्षक सीटों के लिए एक साथ मतदान होगा. इसमें स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 60 तथा शिक्षक निर्वाचन के लिए 46 प्रत्‍याशी मैदान में हैं. इस तरह से कुल 106 लोगों के बीच आठ सीटों के लिए मुकाबला होना है. इसमें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पटना सीट पर 14, तिरहुत सीट पर 12, कोसी सीट पर 17 और दरभंगा सीट पर 17 लोगों ने नामांकन किया है, जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पटना से 8, दरभंगा से 16, तिरहुत से 10 और सारण से 12 लोगों ने नामांकन किया है. 

Advertisement

मतदान पहले, परिणाम बाद में 

विधान परिषद चुनाव में इस बार खास ये है कि इसके लिए मतदान विधानसभा से पहले होंगे. विधानसभा के पहले चरण के लिए 28 अक्‍टूबर, दूसरे चरण के लिए 3 अक्‍टूबर तथा तीसरे व अंतिम चरण के लिए 7 अक्‍टूबर को मतदान होना है जबकि विधान परिषद के लिए 22 अक्‍टूबर को ही मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. विधानसभा के लिए मतगणना 10 नवंबर होगी. जबकि विधान परिषद के लिए मतगणना 12 नवंबर को तय की गई है.

ये भी पढ़ें : 

- न्‍यूजीलैंड से नौकरी छोड़कर लौटे गांव, शुरू की फिश फार्मिंग, अब कमाई जानकर चौंक जाएंगे

- नहीं बन सके सांसद तो अब विधायक बनने को जोर लगा रहे ये उम्‍मीदवार

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement