सीएम योगी ने रामगढ़ की रैली में कहा कि एक तरफ विकास की योजनाओं को लेकर कार्य करने वाली सरकार है, दूसरी तरफ जाति के नाम पर, क्षेत्र के नाम पर, भाषा के नाम पर लड़ाने वाली और नरसंहार करने वाली सरकारें हैं. वे लोग अपने परिवार की बात करते हैं हम लोग सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं. उनकी मानसिकता देश को विघटन की ओर ले जाने की मानसिकता है और भाजपा की मानसिकता एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार करने की है, जिसके कारण आतंकवाद, नक्सलवाद और अराजकता फैली थी क्या उसे मौका देना है, यह जनता को तय करना है.
सीएम योगी ने बिहार के कैमूर में चुनाव प्रचार किया. रामगढ़ में सीएम योगी की रैली की शुरुआत भारत माता की जय और वंदे मातरम से हुई. भाषण का आरंभ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मैं भगवान राम की जन्मभूमि से आया हूं. उत्तर प्रदेश और बिहार का संबंध चोली दामन का है, कोई तोड़ नहीं सकता.
नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है, पहले बिहार में अपराध का बोलबाला था, लेकिन अब बिहार का स्थान काफी नीचे आ गया है. कोरोना से लड़ाई में भी हमने काम किया है. जबकि पहले कुछ लोग सिर्फ वोट लेते रहते थे, काम नहीं करते थे और अब लोग भ्रमित कर रहे हैं.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बिहार में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. सीएम योगी बिहार के कैमूर, अरवल और रोहतास में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. बिहार के चुनाव में सीएम योगी की 18 रैलियां होनी हैं.