चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में अब तक 53 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में शाम 6 बजे तक 53.54 फीसदी मतदान हो चुका है.
बिहार में हो रही वोटिंग पर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि 5 बजे तक 52.24 फीसदी मतदान हुआ है. 2015 में 54 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. उन्होंने कहा कि इस बार स्थिति एकदम अलग है. हम सुरक्षित चुनाव कराना चाहते हैं. बिहार के लोगों ने सभी निर्देशों का पालन किया और वोटिंग की.
बिहार में शाम 5 बजे तक 50 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है. चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक 51.68 फीसदी मतदान हुआ है.
बिहार में दोपहर 3 बजे तक 46.29 फीसदी मतदान हुआ है. बक्सर में 51.40 फीसदी मतदान हो चुका है. वहीं, पटना में 45.77 फीसदी वोटिंग हुई है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर भाजपा ने आधिकारिक रूप से चुनाव आयोग में शिकायत कर दी है और एक्शन लेने की मांग की है. राहुल ने मतदान वाले दिन लोगों से महागठबंधन के लिए वोट मांगे थे.
बिहार में दोपहर 3 बजे तक 37 फीसदी से अधिक वोटिंग हो गई है. अभी भी कई पोलिंग बूथ पर लंबी कतार लगी हैं
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को गया में अपना वोट डाला. उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में 71 में से 50 से अधिक सीटें एनडीए के खाते में जाएंगी.
बिहार में दोपहर एक बजे तक 32.70% मतदान हो गया है. 71 विधानसभा सीटों पर तेजी से मतदान की गति बढ़ रही है. पोलिंग बूथ पर लगातार लोगों की लाइन बढ़ती जा रही है. चुनाव आयोग की ओर से शाम 6.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.
जमुई से राजद प्रत्याशी विजय प्रकाश ने आरोप लगाया कि करीब 55 बूथ पर ईवीएम काम नहीं कर रही है, ईवीएम बदली भी जा चुकी है फिर भी ऐसा हो रहा है. ऐसे में यहां चुनाव रद्द होना चाहिए. राजद ने केंद्र और बीजेपी पर इसका ठीकरा फोड़ा.
बिहार में सुबह 11 बजे तक 16.96 फीसदी मतदान हो गया है. पिछले एक घंटे में तेजी से वोटिंग बढ़ी है और अभी भी पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें लगी हुई हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले फेज़ में 31371 पोलिंग स्टेशन हैं, जिनमें 41689 बैलेट यूनिट, 31371 कंट्रोल यूनिट और 31371 वीवीपैट तैनात हैं.
बिहार में सुबह 10 बजे तक 7.35 फीसदी मतदान हुआ है. सभी सीटों पर अभी भी पोलिंग बूथ के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान जारी है. सुबह साढ़े नौ बजे तक कुल 7.17 फीसदी मतदान हुआ है. अभी भी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं.
मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 175, 164, 53, 42A, 22 पर ईवीएम खराब होने के कारण डेढ़ घंटे से मतदान रुका हुआ है. सुबह से कई विधानसभाओं पर ये शिकायत सामने आई है.
बिहार के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 50 और 67 पर वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है. यहां VVPAT मशीन में खराबी आ गई है. इससे पहले भी कुछ सीटों पर ईवीएम में दिक्कत आई थी. करीब नौ बजे यहां पर वोटिंग शुरू हुई, मशीन चलाने की ठीक से ट्रेनिंग ना होने की वजह से देरी हुई.
गया के हाशमी स्कूल मतदान केंद्र संख्या 97A पर अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हुई है. यहां वोटरों की लंबी कतार है लेकिन वोटिंग शुरू ना होने का कोई कारण नहीं बताया गया है.
बिहार के औरंगाबाद में बुधवार को CRPF ने IED बम बरामद किए हैं. नक्सल प्रभावित इलाके में वोटिंग होनी है, इससे पहले नक्सली संगठनों ने चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है. यहां पुल के नीचे दो बम लगाए गए थे, लेकिन CRPF ने वक्त रहते इन्हें देखा और डिफ्यूज़ कर दिया.
बिहार में अलग-अलग जगहों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ दिखना शुरू हो गई है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान कराया जा रहा है.
कुल वोटरों की संख्या: 2,14,84,787
कुल प्रत्याशी: 1066
कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा
आरजेडी: 42 सीटों पर
एलजेपी: 41 सीटों पर
आरएलएसपी: 40 सीटों पर
जेडीयू: 35 सीट पर
बीजेपी: 29 सीट पर
बीएसपी: 26 सीट पर
कांग्रेस: 21 सीट पर
एनसीपी: 21 सीटों पर
पूरी खबर पढ़ें: बिहार: 2 करोड़ से ज्यादा वोटर, 1066 प्रत्याशी, जानें पहले चरण के चुनाव की खास बातें
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लखीसराय के बड़हिया के मतदान केंद्र संख्या 33 पर वोट डालने पहुंचे. हालांकि वोटिंग के पहले ही वहां ईवीएम खराब हो गई है.
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान किया जा रहा है.
बिहार में रोहतास जिले के 3212 बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. जो शाम के छह बजे तक चलेगा. वहीं सासाराम, चेनारी और काराकाट विधानसभा क्षेत्रों में चार बजे तक ही मतदान होगा. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन मतदान केंद्र को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में विकसित किया गया है. जिले के 3212 मतदान केंद्रों पर कुल 21,82,675 मतदाता वोट डालेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चेनारी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पहाड़ी गांवों के वनवासियों की भागीदारी के लिए भी प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. पहाड़ी क्षेत्र के बूथों पर भी अधिक से अधिक वोट हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी चौकसी रखी है. सात विधानसभा सीटों के लिए 116 प्रत्याशी मैदान में हैं. सासाराम, करगहर और दिनारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर दो-दो ईवीएम की व्यवस्था की गई है.
बिहार चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों में से तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन की ओर से आरजेडी 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसके सहयोगी कांग्रेस 21 और सीपीआई माले 8 सीटों पर चुनावी मैदान में है. वहीं, नीतीश की अगुवाई वाले एनडीए की ओर से जेडीयू 35 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी है जबकि उसकी सहयोगी बीजेपी 29, जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा 6 और वीआईपी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहले चरण के लिए आज मतदान किया जाएगा. पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग होगी. इसमें 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.