आरा: नामांकन करने आए जनतांत्रिक विकास पार्टी के प्रत्याशी कुमुद पटेल गिरफ्तार

कुमुद पटेल की गिरफ्तारी से जिले का राजनीतिक माहौल गरमा गया है. पुलिस ने उन्हें 2012 में उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज किए गए केस में गिरफ्तार किया है. वहीं कुमुद ने बताया कि उनके खिलाफ ये साजिश है.

Advertisement
कुमुद पटेल गिरफ्तार कुमुद पटेल गिरफ्तार

aajtak.in

  • आरा,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • चुनाव प्रत्याशी एससी एसटी एक्ट मामले में गिरफ्तार
  • कुमुद पटेल बोले मेरे खिलाफ है ये बड़ी साजिश

बिहार विधानसभा चुनाव के इतिहास में बहुत कम बार ऐसा हुआ होगा जब नामांकन करने पहुंचे उम्मीदवार को पुलिस ने निर्वाचन कार्यालय के बाहर से गिरफ्तार कर लिया. जन तांत्रिक विकास पार्टी के प्रत्याशी कुमुद पटेल को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो अपने नामांकन का पर्चा भरने के लिए जिलाधिकारी के दफ्तर जा रहे थे.

कुमुद पटेल की गिरफ्तारी से जिले का राजनीतिक माहौल गरमा गया. पुलिस ने उन्हें 2012 में उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज किए गए केस में गिरफ्तार किया है. वहीं कुमुद ने बताया कि उनके खिलाफ ये साजिश है. 

Advertisement

बताया गया है कि इस मामले में कुमुद पटेल के खिलाफ वारंट जारी हो गए थे. वहीं गिरफ्तार हुए कुमुद पटेल ने कहा कि बेहद ही छोटे मामले में उनको गिरफ्तार किया जाना, उनके खिलाफ एक बड़ी साजिश है. चुनाव मैदान में आने से विरोधियों को डर सताने लगा है, इसलिए उनकी आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है. 

अफरा तफरी का रहा माहौल 

नामांकन के दौरान कुमुद पटेल की गिरफ्तारी को लेकर निर्वाचन कार्यालय के पास कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया. बता दें कि कुमुद पटेल की गिनती युवा जेडीयू के ​चर्चित नेताओं में होती थी.

हाल ही में उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए जेडीयू का दामन छोड़ दिया था. कुमुद पटेल ने जन तांत्रिक विकास पार्टी के टिकट पर आरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोकी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement