कांग्रेस का पलटवार- हार नजर आते ही पाकिस्तान की शरण में पहुंच जाती है BJP

सुरजेवाला ने कहा, बिहार के पहले चरण के चुनाव में ही बीजेपी को करारी हार नजर आ रही है. इसलिए प्रधानमंत्री, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित तमाम भाजपा नेता अपना संतुलन और भाषा की मर्यादा खो बैठे हैं.

Advertisement
रणदीप सुरजेवाला.(File) रणदीप सुरजेवाला.(File)

आनंद पटेल

  • पटना,
  • 31 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST
  • हारने पर पाकिस्तान का सहारा लेती है BJP: कांग्रेस
  • कांग्रेस ने बीजेपी के सामने लगाई सवालों की झड़ी
  • राजग के गठबंधन को बताया ठगबंधन

बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की जुबानी जंग जारी है. शनिवार को कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जब हार नजर आने लगती है तो वो पाकिस्तान की शरण में पहुंच जाती है. इसके अलावा उन्होंने भाजपा की सहयोगी पार्टियों पर भी हमला बोला.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भ्रमजाल फैलाने के लिए तीन ठगबंधन किए हैं, भाजपा- जदयु, भाजपा–लोजपा और भाजपा-एआईएमआईएम. बीजेपी नेताओं के बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि, बीजेपी के नेता हार नहीं पचा पा रहे हैं. बिहार के पहले चरण के चुनाव में ही बीजेपी को करारी हार नजर आ रही है. इसलिए प्रधानमंत्री, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित तमाम भाजपा नेता अपना संतुलन और भाषा की मर्यादा खो बैठे हैं.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी के पास बिहार में भयंकर बेरोजगारी, किसान को फसल के सही दाम न देने और मुंगेर के नरसंहार समेत तमाम मुद्दे के जवाब नहीं है. इसलिए इन सारे सवालों का जवाब भाजपा और मोदी जी पाकिस्तान की शरण में ढूंढते हैं. भाजपा को जब हार नजर आती है तो वो भाजपा के शरण में चली जाती है. इस दौरान सुरजेवाला ने मोदी सरकार को लेकर कई सवाल उठाए.

भाजपा की पाकिस्तान परस्ती जग जाहिर है:-

1. 73 सालों में नरेन्द्र मोदी अकेले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो ऊधमपुर व गुरदासपुर उग्रवादी हमले के बावजूद ‘बिन बुलाए मेहमान’ के तौर पर 25 दिसम्बर, 2015 को पाकिस्तान ‘केक काटने और दावत उड़ाने’ गए तथा अपने पद का अपमान करवाया.
2. 73 वर्षों में नरेन्द्र मोदी अकेले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने वायुसेना के पठानकोट एयरबेस पर हुए उग्रवादी हमले की जांच के लिए उग्रवाद के पोषण के लिए बदनाम पाकिस्तान की ‘आईएसआई’ को भारत बुलाया और आईएसआई ने वापस जा भारत पर ही इल्ज़ाम लगाया.
3. भारतीय जनता पार्टी ही वो पार्टी है, जो हजारों हिंदुस्तानियों के कातिल तथा पुलवामा हमले के मुख्य आरोपी, आतंकवादी मौलाना मसूद अज़हर को हमारी जेल से रिहा कर अफगानिस्तान-पाकिस्तान छोड़ कर आई थी.
4. नरेन्द्र मोदी ही वो प्रधानमंत्री हैं, जिनकी नाक के नीचे कुख्यात आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की पत्नी, साल 2016 में हवाई जहाज से मुम्बई आई और वापस चली गई पर मोदी सरकार ने गिरफ्तारी तो दूर, एक शब्द नहीं कहा.
5. भाजपा के मध्य प्रदेश के आईटी सेल का पदाधिकारी ध्रुव सक्सेना पाकिस्तान की आईएसआई के लिए भारतीय सेना की जासूसी करते पकड़ा गया.
 
इसके अलावा कांग्रे ने बीजेपी पर और भी आरोप लगाकर सवाल दागे. 
1- 30 अक्टूबर 2015 को बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा में नीतीश सरकार के 33 घोटाले गिनवाए. पांच साल में नितीश सरकार के उन भ्रष्टाचारी घोटोलों की जांच क्यों नहीं करवाई?
2- भाजपा व नरेन्द्र मोदी बिहार को ‘विशेष राज्य’ का दर्जा क्यों नहीं दे रहे?
3- भाजपा व नरेन्द्र मोदी ने 1,25,000 करोड़ बिहार के विशेष पैकेज में से पांच वर्षों में केवल 1,559 करोड़ के कार्य ही क्यों पूरे किए? बाकी पैसे किसकी जेब में गए?
4- भाजपा व नरेन्द्र मोदी बिहार में 25 हजार करोड़ की ‘नल-जल योजना’ के घोटाले बारे कुछ क्यों नहीं बोलते? क्या यह सही नहीं कि पिछले 24 घंटे में ‘नल-जल योजना’ के ठेकेदारों पर हुई इंकम टैक्स रेड में सैंकड़ों करोड़ का घालमेल उजागर हुआ है?
5- भाजपा व नरेन्द्र मोदी मुंगेर की बेहिसाब हिंसा और नरसंहार पर कन्नी क्यों काट रहे हैं? क्या मोदी जी बताएंगे कि 17 साल के मृतक अनुराग कुमार का क्या कसूर था और दुर्गा माँ के भक्तों पर गोलियाँ क्यों चलाई गई?
6- भाजपा और नरेन्द्र मोदी बिहार के रोजगार, किसानी, शिक्षा, स्वास्थय, उद्योग सहित बिहार की बदहाली पर कब जवाब देंगे?

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement