Sitamarhi: दही, लड्डू, मछली के बाद अब सिक्कों से तौले गए कांग्रेस विधायक टुन्ना

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए प्रचार आज समाप्त हो रहा है. ऐसे में सभी दल अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं. सीतामढ़ी जिले की रीगा विधानसभा से कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

Advertisement
कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना को समर्थकों ने सिक्कों से तौला (फोटो आजतक) कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना को समर्थकों ने सिक्कों से तौला (फोटो आजतक)

केशव आनंद

  • सीतामढ़ी,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST
  • तारकेश्वर नाथ मंदिर परिसर में हुआ स्वागत
  • जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए प्रचार आज समाप्त हो रहा है. ऐसे में सभी दल अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं. सीतामढ़ी जिले की रीगा विधानसभा से कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. गुरुवार को जब वे प्रचार करने पहुंचे, तो स्थानीय लोगों ने उन्हें सिक्कों से तौल दिया. 

Advertisement

सीतामढ़ी जिले की रीगा विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना को मिल चौक स्थित तारकेश्वर नाथ मंदिर परिसर में समर्थकों ने सिक्कों से तौला. जनता के स्वागत के इस तरीके से गदगद नजर आये विधायक ने कहा कि वे जनता की हर उम्मीद पर खरा उतरेंगे. 

समर्थकों ने अमित कुमार टुन्ना को सिक्कों में तोला

बता दें कि अमित कुमार टुन्ना इन दिनों तराजू पर दिखाई दे रहे हैं. आज जहां उन्हें सिक्कों से तोला गया, तो वहीं इससे पूर्व विधायक टुन्ना को लोग दही, लड्डू, मछली और सेब से भी तौल चुके हैं.
 
देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना का मुकाबला यहां से बीजेपी प्रत्याशी मोतीलाल प्रसाद से है. मोतीलाल प्रसाद इस विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. 2015 के चुनाव में अमित कुमार टुन्ना ने मोतीलाल प्रसाद को हरा दिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement