बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में नामांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की काफी खबरें मिल रही हैं, तो वहीं आज एक प्रत्याशी ने कोविड-19 की गाइडलाइन का कुछ इस तरह पालन किया कि सभी हैरान रह गए. हाजीपुर विधानसभा से जन अधिकारी पार्टी के प्रत्याशी पीपीई किट पहनकर नामांकन करने आए. (इनपुट- संदीप आनंद)
इतना ही नहीं साथ आए समर्थक, राहगीरों और पुलिस के जवानों को मास्क बांटते हुए चल रहे थे. वैशाली जिले की हाजीपुर विधानसभा सीट से पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी दीपक कुमार शुक्रवार को नामांकन करने के लिए पहुंचे.
उनके साथ समर्थकों की भीड़ थी. दीपक कुमार ने पीपीई किट पहनी हुई थी. सिर से लेकर पांव तक कवर दीपक कुमार को देख सभी हैरान थे. जिला मुख्यालय पहुंचते ही प्रत्याशी के समर्थकों ने वहां मौजूद उन पुलिसकर्मियों को मास्क बांटना शुरू कर दिए, जो बिना मास्क के दिखाई दे रहे थे.
जब दीपक कुमार से बात की, तो उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. चुनाव का दौर भले ही है, लेकिन कोरोना का संकट अभी टला नहीं है, ऐसे में सावधानी नहीं बरती गई, तो न जाने कितने लोगों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा.
दीपक ने कहा कि पीपीई किट पहनकर नामांकन करने का उद्देश्य महज लोगों को जागरूक करना था, कि कोरोना काल में बेहद सावधानी की आवश्यकता है.