Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव

Chapra: 4 फीट बाढ़ के पानी में डूबा स्टेट हाईवे, जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे लोग

आलोक कुमार जायसवाल
  • 03 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • 1/5

बिहार के छपरा में एसएच-90 पर फिर से बाढ़ का पानी चढ़ जाने से सड़क डूब गई है. जिससे सड़क का पता नहीं चल रहा है. लगभग एक से 4 फीट तक पानी इस सड़क पर चढ़ा हुआ है. आने-जाने की मजबूरी में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं. (इनपुट-आलोक कुमार जायसवाल)

  • 2/5

छपरा से मशरक के रास्ते गोपालगंज जाने वाले एस एच-90 पर चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास फिर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. वाल्मीकि नगर बैराज से छोड़े गए पानी से गण्डक नदी के जलस्तर में बढ़ गया है. जिससे एक बार फिर पानी मशरख के चैनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्टेट हाइवे 90 पर चढ़ गया है.

  • 3/5

अगर स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो यह महत्वपूर्ण मार्ग कभी भी बन्द हो सकता है. जिससे उत्तर प्रदेश और गोपालगंज आने-जाने में लम्बी दूरी तय करनी पड़ेगी. इस सड़क के बारे में प्रशासन को सूचित किए जाने के बाद भी कोई पहल नहीं की गई है.

Advertisement
  • 4/5

बीते दो महीने में कई बार इस सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ चुका है. पानी इस कदर ज्यादा हो गया था कि आवागमन भी बन्द करना पड़ा था. इस रास्ते से गोपालगंज, सिवान और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाने वाले लोग जान जोखिम में डालकर आने जाने को मजबूर हैं.

  • 5/5

इस सड़क पर बाढ़ का पानी आने से बहुत परेशानी है. पहले आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई इस सड़क पर ईंट के टुकड़े डाले गए थे. जिस कारण बहुत कठिनाई भी हो रही है. वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है. यह सड़क गोपालगंज समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों को जोड़ती है. आवागमन भी बन्द हो सकता है.

Advertisement
Advertisement