Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव

Bhagalpur: एक घंटे तक ग्रीन सिग्नल का इंतजार करते रहे तेजस्वी यादव, फिर उड़ा हेलिकॉप्टर

aajtak.in
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • 1/5

बिहार की कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे तेजस्वी यादव के हेलिकाप्टर को ग्रीन सिग्नल नहीं मिल सका. सभा को संबोधित करने के बाद तेजस्वी और उनके भाई एक घंटे तक हेलिकाप्टर में ही बैठे रहे. इस दौरान समर्थकों की भीड़ वहां जुटी रही. सिग्नल मिलने के बाद वे गंतव्य की ओर रवाना हुए. 

  • 2/5

Bihar Assembly Elections 2020 के लिए तेजस्वी यादव की रैलियों का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार को कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी शुभानंद मुकेश के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. 

  • 3/5

सनोखर उच्च विद्यालय में हुई चुनावी सभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनी तो नियोजित शिक्षकों को समान काम का समान वेतन मिलेगा साथ ही उनके परिवार के लिए भी वृद्धा पेंशन की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. 

Advertisement
  • 4/5

सनोखर हाई स्कूल के मैदान से सभा समाप्त होने के बाद तेजस्वी यादव और उनके भाई तेजप्रताप यादव हेलिकाप्टर में पहुंच गए, लेकिन ग्रीन सिग्नल न मिलने की वजह से हेलिकाप्टर उड़ान नहीं भर सका. इस दौरान करीब एक घंटे तक दोनों नेता हेलिकाप्टर में ही बैठे रहे. 

  • 5/5

वहीं हेलिकाप्टर को ग्रीन सिग्नल न मिलने से जहां नेता परेशान थे, तो इस रैली में आई भीड़ उत्साहित थी. हेलिकॉप्टर को पास से देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहा.

Advertisement
Advertisement