बिहार चुनाव में लगातार अलग-अलग तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. जिन्हें टिकट मिल रहा है उनका अलग रंग है. जिन्हें नहीं उनका बगावती रंग भी दिखाई दे रहा है. टिकट नहीं मिलने से कई नेता बागी तेवर दिखा रहे हैं. पार्टी और आलाकमान पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. कुछ ऐसा ही किया गोपालगंज के बरौली सीट से RJD विधायक मो. नेमतुल्लाह ने. टिकट नहीं मिला तो उन्होंने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी पर RSS के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया है. (इनपुट- सुनील कुमार तिवारी)
मो. नेमतुल्लाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी ने रुपये के बदले में टिकट बांटे हैं. तेजस्वी का मुख्यमंत्री बनने का सपना धरा रह जाएगा. नेमतुल्लाह ने तेजस्वी यादव के ऊपर आरएसएस से सांठगांठ करने का आरोप भी लगाया है. RJD ने मो. नेमतुल्लाह को टिकट नहीं दिया है. पार्टी ने उनकी जगह पर आरजेडी के प्रदेश महासचिव रियाजुल हक राजू को टिकट दिया है.
टिकट नहीं मिलने से नाराज नेमतुल्लाह ने तेजस्वी यादव के ऊपर धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वो 10 साल विधायक रहे. उनके ऊपर एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. इसके बावजूद उनका टिकट काटकर ऐसे प्रत्याशी को दे दिया गया जिस पर 7-8 मामले दर्ज हैं.
मो. नेमतुल्लाह ने कहा कि आरजेडी में अल्पसंख्यकों के साथ उपेक्षा हो रही है. शहाबुद्दीन के पिता का निधन हो गया लेकिन तेजस्वी यादव उनसे मिलना तो दूर उन्होंने एक बार ट्वीट करके भी संवेदना व्यक्त नहीं की.
उन्होंने आगे कहा कि RJD के फाउंडर मेम्बर इलियास हुसैन साहब ने पार्टी के लिए खून पसीना बहाया लेकिन उनके बेटे को टिकट नहीं दिया गया. पार्टी ने नवादा के सजायाफ्ता एक रेपिस्ट राज्बल्ल्भ यादव की पत्नी को टिकट दिया है. एक रेपिस्ट जो फरार है उसकी पत्नी को टिकट दिया गया.