बिहार विधानसभा चुनाव में जनता को लुभाने के लिए पार्टियां जोर शोर से प्रचार में लगी हैं. गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी सुभाष सिंह के नामांकन के दौरान जनसभा का आयोजन किया गया. वोटरों को लुभाने के महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भी इस जनसभा में पहुंचे थे. (इनपुट-सुनील कुमार तिवारी)
गोपालगंज में आयोजित इस जनसभा में बीजेपी, जेडीयू के कई नेता शामिल हुए. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस के सामने सुशांत के फैंस ने इंसाफ दिलाने की मांग की. फैंस सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दो और रिया चक्रवर्ती और पूरे गैंग को फांसी दो लिखे पोस्टर लेकर खड़े थे.
युवा कार्यकर्ता और फैंस सुशांत सिंह राजपूत के फोटो और मांग लिखे बैनर लेकर जैसे ही देवेंद्र फडणवीस के सामने आए वैसे ही उन्होंने दोनों हाथ जोड़ चुप्पी साध ली. उन्होंने केवल लालू-राबड़ी के 15 साल और सुशासन के 15 साल की तुलना करते हुए भाषण दिया.
देवेंद्र फडणवीस ने जनसभ को संबोधित करते हुए आरजेडी के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 15 साल पहले का जो शासन इस बिहार ने देखा. वह शासन कदाचार, दुराचार, अत्याचार, भ्रष्टाचार का था. जिसमें सामान्य व्यक्ति की कोई सुनवाई नहीं होती थी. यह सरकार केवल अपने ही परिवार के लिए ही चलती थी. इस सरकार में लोगों का अपहरण करना और लूटने का एक ही रोजगार था. इस 15 साल में बिहार की अवस्था यह हुई कि इस घाव को मरहम लगाने में 15 साल और लग गए.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने जो बिहार का सपना देखा है. यह केवल उनके लिए नहीं है. यह सपना बिहार की महिलाओं, मजदूरों और बेरोजगार युवाओ के लिए है. उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर भारत और आत्म निर्भर बिहार के लिए फिर एक बार एनडीए को जिताना पड़ेगा.