बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव प्रचार जोरों पर है. इसी बीच लोगों की नजर प्रत्याशियों के संपत्ति रिकॉर्ड पर भी है. समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने के दौरान दिए अपने हलफनामें में आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है. (इनपुट- जहांगीर आलम)
दरअसल, बीते पांच साल में इनकी संपत्ति में 50 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. इनके पांच बैंक खातों में कुल 14, 87,371 रुपये हैं, जो 2015 की चुनाव के दिए हलफनामें से 10 लाख रुपये अधिक है. तेज प्रताप ने हलफनामे में बताया है कि उनके पास नगद राशि के रूप में मात्र सवा लाख रुपये हैं. इन्होंने अलग-अलग शेयरों में 25,10,000 रुपये का निवेश किया है.
गाड़ियों के शौकीन तेज प्रताप के पास 29 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू कार, 15 लाख 46 हजार रुपये की 1000 सीसी की रेसिंग बाइक है. इसके अलावा इनके पास 100 ग्राम की ज्वैलरी भी है जिसकी कीमत तकरीबन 4,26,300 रुपये है. तेज प्रताप ने अपने हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 2,51,63,509 रुपये बताई है, जो 2015 में महुआ विधानसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे से 50 लाख रुपये अधिक है.
(तस्वीर: सांकेतिक)
इसके अलावा तेज प्रताप के ऊपर 33 लाख रुपये का बैंक लोन भी है. तेज प्रताप के पास डेस्कटॉप कम्प्यूटर और एक लैपटॉप भी है जिसकी कीमत करीब 85 हजार बताई जा रही है.
(तस्वीर: सांकेतिक)
तेज प्रताप के खिलाफ पटना के अलग अलग थानों में 5 केस दर्ज हैं. जिसमें एक केस महिला थाने में है. तीन एफआईआर 2020 में हुई हैं. एक एफआईआर 2018 में तो एक एफआईआर 2019 में महिला थाना में दर्ज की गई है. वही सीजीएम कोर्ट में 4 केस चल रहे हैं. एक केस ऐश्वर्या को लेकर फैमली कोर्ट में चल रहा है, इसमें धारा 302,324,120 (B) जैसी गंभीर धाराओं के अलावा डोमेस्टिक वॉइलेशन (दहेज उत्पीड़न) का केस भी है.
बता दें कि इस बार तेज प्रताप हसनपुर 140 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने 13 अक्टूबर को अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के साथ नॉमिनेशन किया था. जिसमें दिए गए हलफनामे में ये सारे जिक्र हैं.