ममता बनर्जी का तीसरी बार बतौर मुख्यमंत्री शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है. वहीं 200 से उपर सीटों का दावा करने वाली 100 से नीचे सिमटते नजर आ रही है. इसपर वरिष्ठ पत्रकार जयंतो घोषाल का कहना है कि ममता बनर्जी पर लगातार हमले करना बीजेपी को भारी पड़ गया. पहले उनके चोट पर टिप्पणी करना और फिर लगातार दीदी ओ दीदी से संबोधित करना और कम आंकने की वजह से बीजेपी से यह हाल हुआ है. देखें वीडियो.
The way has been cleared for Mamata Banerjee to take oath as Chief Minister for the third time. At the same time, BJP is struggling to get 100 seats in the state. On this, senior journalist Jayanto Ghoshal says that the continuous attack on Mamta Banerjee went wrong for BJP. Watch video