बंगाल में चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान अभी हुआ भी नहीं है और सियासी जंग छिड़ गयी है. बीजेपी जीत की हुंकार भर रही है, तो ममता बनर्जी फिर सत्ता वापसी का दम भर रही हैं. बंगाल में विजय पथ बनाने के लिए बीजेपी आज से अपना रथ उतार ही है. रथ यात्रा चैतन्य प्रभु की जन्म स्थली नबद्वीप से शुरू होगी. लेकिन इस परिवर्तन यात्रा की मंजूरी पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. नादिया प्रशासन ने जेपी नड्डा की रैली और रोड शो को मंजूरी तो दे दी, लेकिन रथ यात्रा को इजाजत अब भी नहीं मिली है.