गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के झारग्राम में रैली को संबोधित करने जाने वाले थे. लेकिन गृह मंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से वह झारग्राम की रैली को वर्चुअली संबोधित करेंगे. वहीं, . बंगाल के पुरुलिया में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज रैली को संबोधित करेंगी. चोट लगने के बाद व्हीलचेयर से ममता पुरुलिया पहुंचेंगी और रैली करेंगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Union home minister Amit Shah could not attend an election rally at Jhargram in poll-bound Bengal after his helicopter developed a technical snag. Now, Amit Shah will address the rally virtually. Watch the video.