बंगालः ममता पर नामांकन में आपराधिक मामले छिपाने का आरोप, BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत

शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी ने एफिडेविट में अपने ऊपर दर्ज 6 मामलों की जनाकारी नहीं दी है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि उन्होंने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है. चुनाव आयोग इस मामले की जांच कर रहा है.

Advertisement
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो) बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

सूर्याग्नि रॉय / पॉलोमी साहा / अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST
  • शुभेंदु ने दर्ज कराई ममता के नामांकन पर आपत्ति
  • बीजेपी नेता का दावा- ममता पर दर्ज हैं छह मामले
  • चुनाव आयोग कर रहा जांच-शुभेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल में जैसे- जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं टीएमसी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगती जा रही है. टीएमसी से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के नामांकन पर आपत्ति जताई है और ममता पर अपने खिलाफ आपराधिक मामले छिपाने के आरोप लगाए हैं. शुभेंदु के आरोपों के बाद सोमवार की शाम बीजेपी नेताओं के एक समूह ने चुनाव आयोग के सामने शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी ने औपचारिक तौर पर मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष ममता बनर्जी को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी ने एफिडेविट में अपने ऊपर दर्ज 6 मामलों की जनाकारी नहीं दी है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि उन्होंने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है. चुनाव आयोग इस मामले की जांच कर रहा है.

शुभेंदु का कहना है कि ममता के खिलाफ असम में पांच एफआईआर दर्ज हैं और एक सीबीआई एफआईआर भी उनपर दर्ज है. उनका कहना है कि ममता एक मामले को लेकर कोलकाता हाई कोर्ट भी गई थीं लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. मैंने चुनाव आयोग को इस मामले में सबूत भी दिए हैं और आयोग इस मामले की जांच कर रहा है.

अब यह चुनाव आयोग पर निर्भर करता है कि वह इसे देखने के बाद क्या निर्णय करता है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि नियम सभी के लिए बराबर हैं. चाहे वो ममता हो, मोदी हों या फिर मैं. मैंने सभी साक्ष्य जमा कर दिए हैं. उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस मामले पर एक्शन लेगा. उन्होंने चुनाव अधिकारी के समक्ष ममता के नामांकन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है.

Advertisement

शुभेंदु के मुताबिक ममता के खिलाफ असम के गीता नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारी 20 बी, 153ए और 198 के तहत केस दर्ज है. वहीं असम के पान बजार पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 120B, 153A, 294, 298 और 506 के तहत मामला दर्ज है. ऐसे ही उनके खिलाफ तीन और मामले दर्ज हैं.

(तपस के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement